Digvijaya Singh Targets Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला, जिसके बाद उनकी और कांग्रेस के कई नेताओं की ठन गई. कुछ समय पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयराम रमेश के बीच ट्विट वॉर शुरू हुई, जो लगातार बढ़ती चली गई. जयराम रमेश ने केंद्रीय मंत्री की आलोचना करते हुए सिंधिया परिवार पर 'गद्दारी' का आरोप लगा दिया. वहीं, इसपर पलटवार करते हुए सिंधिया ने भी उन्हें इतिहास पढ़ने की नसीहत दे दी. 


अब 'गद्दार' शब्द की इस जंग में लड़ने के लिए दिग्विजय सिंह भी मैदान में उतर गए हैं. शुक्रवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने गुलाम नबी आजाद और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, 'गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में रहकर, सारे पद पाकर, सत्ता का सुख भोगकर कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं.' इस मामले में उन्होंने राहुल गांधी के प्रति आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा, यह भी लिखा है कि 'इन्हें गद्दार नहीं तो और क्या कहें?' 


पराना है दिग्विजय सिंह औऱ ज्योतिरादित्य सिंधिया का बैर
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के दो राजघरानों में करीब 2 दशक से लड़ाई चल रही है. ये राजघराने हैं दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के. अब यह लड़ाई दोनों नेताओं के अलग-अलग पार्टी में होने की वजह से और भी दिलचस्प हो गई है. साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और तबसे कांग्रेस ने उन्हें 'गद्दार' करार दे दिया. सिंधिया के पार्टी छोड़ने की वजह भी कहीं न कहीं दिग्विजय सिंह से जुड़ी हुई थी, क्योंकि राज्यसभा सीट की रेस में कांग्रेस ने सिंधिया के लिए सीट पक्की नहीं की. वहीं, पार्टी की कमान भी उन्हें नहीं दी गई.


इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कई समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए और साल 2020 से लेकर अभी तक उन्हें कई बार प्रमोट कर आगे बढ़ाया गया.


सिंधिया घराने पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते दिग्विजय
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की टिप्पणी के बाद राजनीति के जानकार आशंका जता रहे थे कि दिग्विजय सिंह भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ हमला बोल सकते हैं. उनकी यह आशंका सही साबित हुई है. दिग्विजय सिंह कभी भी सिंधिया घराने के मामले में कोई भी विरोधी का साथ देने में पीछे नहीं हटते. 


जो नेता सिंधिया घराने की मुखालफत करता है, उसे दिग्विजय सिंह का खुला समर्थन मिल जाता है. हालांकि, अभी तक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के हमले का जवाब नहीं दिया है. अगर सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब आता है तो राजघराने की लड़ाई एक बार फिर सुर्खियां बटोर लेगी.


यह भी पढ़ें: Jitu Patwari Exclusive: सिंधिया, पायलट पर ये क्या बोल गए जीतू पटवारी? कांग्रेस के सीएम फेस पर दिया ऐसा जवाब