Digvijaya Singh on Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश में राजा और महाराजा की लड़ाई आए दिन तेज होती जा रही है. राजा यानी दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने महाराजा यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर उनके पुराने बयान के हवाले से तीखा हमला किया है. मध्य प्रदेश के सतना में साल 2017 में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ था. इसमें शामिल कुछ आरोपियों के बीजेपी, बजरंग दल और विश्व हिंदू से संबंध होने के आरोप लगे थे. इसके बाद सिंधिया ने कहा था कि बीजेपी पहली आईएसआई (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) प्रमाणित राजनीतिक पार्टी है.


दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के इसी पुराने बयान को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, "आप (सिंधिया) बिना प्रमाण के मुझे देशद्रोही बता रहे हैं लेकिन जिस बीजेपी को आप पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) पार्टी कह रहे हैं. अब आप उन्हें राष्ट्रभक्त कह रहे हैं. मुझ पर इतना अन्याय तो ना करें." दिग्विजय ने आगे लिखा, "सिंधिया जी अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है. आप अपने प्रभाव का उपयोग कर इन सभी लोगों के ख़िलाफ़ एनएसए (NSA) लगवायें. इन्हें गिरफ़्तार करायें. मुख्यमंत्री से पूछें इनको जमानत कैसे मिल गई?"




2017 में 19 लोग हुए थे गिरफ्तार
दरअसल, साल 2017 में जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में दो आतंकियों से मिली सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें जासूसी गिरोह के सरगना बलराम सिंह, ध्रुव सक्सेना, मनीष गांधी, मोहित अग्रवाल, मनोज भारती, संदीप गुप्ता, रितेश खुल्लर, खुश पंडित, जितेंद्र यादव, त्रिलोक भदुरिया और जितेंद्र ठाकुर शामिल थे. उनके कब्जे से लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन, 3,000 सिम कार्ड और 50 'सिम बॉक्स' बरामद किए गए थे. एटीएस की पूछताछ में पता चला था कि उनका नेटवर्क चार प्रमुख शहरों और कई राज्यों तक फैला हुआ था.उनका संचालन 30 टेलीफोन एक्सचेंजों के माध्यम से किया जा रहा था.


इसके बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया था कि बीजेपी पहली 'आईएसआई प्रमाणित' राजनीतिक पार्टी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया था कि गिरफ्तार किए गए 19 लोगों में से चार लोगों का बीजेपी, बजरंग दल और विश्व हिंदू से गहरा संबंध है.


यह भी पढ़ें: MP Elections: चुनावी मोड में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, बोले- 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं लेकिन...'