Madhya Pradesh Politics: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का न्योता ठुकराने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि जनता उन लोगों को माफ नहीं करेगी जिन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीराम के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया.


दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में एक संवाददाता द्वारा अयोध्या में सोमवार के भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में कांग्रेस नेताओं के शामिल नहीं होने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. बीजेपी नेता सिंधिया ने कहा, "जिन व्यक्तियों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया और उन्होंने इनकार कर दिया, उन्हें देश की जनता माफ नहीं करेगी.''


'पीएम मोदी के कारण हो सका संभव'
साल 2020 में कांग्रेस को अलविदा कहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 22 जनवरी भारत और बाकी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक दिन था, जो 500 वर्षों के इंतजार के बाद 'मां भारती के सक्षम बेटे नरेन्द्र मोदी के कारण ही संभव हो सका."


'पीढ़ियों ने दिया बलिदान'
उन्होंने कहा कि राममंदिर से न केवल 140 करोड़ भारतीयों बल्कि दुनिया भर के भगवान राम भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है, जिसके लिए कई पीढ़ियों ने बलिदान दिया है. सिंधिया ने कहा, "देश को विश्व गुरु के रूप में स्थापित करना है और प्रत्येक नागरिक को इसमें योगदान देना होगा."


'दादी विजया राजे ने किया था समर्थन'
उन्होंने कहा कि उनकी दादी विजया राजे सिंधिया (जनसंघ-भाजपा की दिवंगत नेता) ने अयोध्या में राममंदिर के निर्माण की मांग का समर्थन किया था. बाद में सिंधिया ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में भाग लिया.


गौरतलब है कि कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर इसे एक राजनीतिक कार्यक्रम बनाने का आरोप लगाते हुए 22 जनवरी के समारोह का निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था.


ये भी पढ़ें


MP News: मध्य प्रदेश के आगर में वकील ने कोर्ट रूम के अंदर जज पर जूता फेंका, मामला दर्ज