Jyotiraditya Scindia on Congress: बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है. इसको लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की ओर से एक विवादित बयान सामने आया था, जिस पर सियासी घमासान मच गया. इसको लेकर अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, जिस दल ने कभी महिलाओं का मान-सम्मान नहीं किया और मातृशक्ति का हमेशा अपमान किया, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है?'


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा कहा कि देश की चार शक्तियां हैं- महिला, युवा, किसान और गरीब हैं. इनके उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता जुटा हुआ है. पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और इन शक्तियों को उभारने के लिए लगेगा.'






'कांग्रेस को जनता देगी सीख'- ज्योतिरादित्य सिंधिया
वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो शक्तियों को नकारेगा और मातृशक्ति को नीचा दिखाने की कोशिश करेगा, उन्हें जनता सीख सिखाएगी. यह दिन भी ज्यादा दूर नहीं है, चार जून आने ही वाला है.


गौरतलब है कि 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी और यह साफ हो जाएगा कि जनता केंद्र की सत्ता किस पार्टी को देना चाहती है. 


सुप्रिया श्रीनेत ने पेश की थी सफाई
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत पर दिए विवादित बयान के बाद उस पोस्ट को डिलीट करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई पेश की थी. कांग्रेस नेता ने कहा था कि उस पोस्ट से उनका कोई लेना देना नहीं है. श्रीनेत ने दावा किया था कि उनका अकाउंट कई लोग चलाते हैं. ऐसे पोस्ट की जानकारी उन्हें नहीं थी. संज्ञान में आते ही वह पोस्ट हटा दिया गया है. 


यह भी पढ़ें: चुनावी सरगर्मी के बीच कहां हैं उमा भारती? स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं आया नाम