Watch: कांग्रेस पर क्यों भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, किस बात पर कहा- 'यह क्या नाटक है?'
MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर कोई पार्टी या सरकार है जो राज्य को आगे ले जा रही है, तो वह भाजपा है. कांग्रेस बेनकाब हो गई है. इसलिए, वे घबराए हुए हैं.
Jyotiraditya Scindia Target Congress: बीजेपी (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पथराव और उपद्रव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के बारे में जितना कम बोला जाए, उतना अच्छा है. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नारे लगाना और पोस्टर चिपकाना यह क्या नाटक है? उन्होंने कहा "किसान, महिलाएं, युवा और संविदा शिक्षक कांग्रेस ने सबको धोखा दिया. मैं शिवराज सिंह चौहान को उनके द्वारा लिए गए सभी निर्णयों के लिए धन्यवाद देता हूं"
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर कोई पार्टी या सरकार है जो राज्य को आगे ले जा रही है, तो वह भाजपा है. कांग्रेस बेनकाब हो गई है. इसलिए, वे घबराए हुए हैं. यहां जी20 चल रहा है और कांग्रेस नेता ब्रसेल्स जाकर भारत की आलोचना कर रहे हैं. देश के 140 करोड़ लोगों की लहर देखकर 28 पार्टियां एक साथ हो गईं.'इंडिया' गठबंधन शून्य की सरकार है, पीएम मोदी के' नेतृत्व में पुण्य की सरकार है.
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh | On stone pelting & disturbances during BJP's Jan Ashirwad Yatra, Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "The lesser we speak of Congress, the better it is. Raising slogans & sticking posters during Jan Ashirwad Yatra - what is this… pic.twitter.com/6dXIVHFJlW
— ANI (@ANI) September 9, 2023
जन आशीर्वाद यात्रा पर हुआ था पथराव
बता दें, मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मानस में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव की घटना हुई थी. इस घटना को लेकर पुलिस में मुकदमा भी दर्ज किया गया. पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने भी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच भी प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है.
MP News: NSUI कार्यकर्ताओं ने भोपाल में घेरा शिक्षा मंत्री का बंगला, सीहोर में कलेक्ट्रेट का घेराव