Jyotiraditya Scindia in Karnataka: कर्नाटक चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी के प्रचार में लगे हैं और इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल पर जमकर हमला बोला. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 70 साल में जो विकास कर्नाटक में नहीं हुआ, वह बीजेपी की सरकार में हुआ है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर्नाटक में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो 70 साल में कर्नाटक में नहीं किया, वह विकास साढ़े तीन साल में बीजेपी की सरकार ने कर दिखाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विपक्ष उन्हें तरह-तरह से अपमानित करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन भगवान शिव की तरह विपक्ष के गलत शब्दों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विष की तरह ग्रहण किया है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही टिप्पणी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सकारात्मक रूप में पेश किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश में विकास कर सकती है. कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेवर देखकर विपक्ष ने इस बात का अंदाजा लगा लिया है कि मध्य प्रदेश के चुनाव में जमकर संग्राम होने वाला है. 



सिंधिया और दिग्विजय सिंह की सीधी टक्कर
मध्य प्रदेश का चुनाव दो राजघरानों की सीधी टक्कर से बड़ा दिलचस्प हो गया है. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी की ओर से स्टार प्रचारक के रूप में मध्य प्रदेश के कई जिलों में आम सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ-साथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पूर्व मध्य प्रदेश की कमान अभी से संभालना शुरू कर दी है. 


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह स्टार प्रचारक के रूप में सिंधिया को सीधी टक्कर देंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की राजनीतिक दुश्मनी 100 साल से ज्यादा पुरानी है. इसलिए इस बार चुनाव दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.


यह भी पढ़ें: MP Politics: 'कांग्रेस आतंकवादियों, अलगाववादियों और हत्यारों के साथ...' MP के कृषि मंत्री ने क्यों बोला विपक्षी पार्टी पर हमला?