ज्योतिरादित्य सिंधिया का विपक्ष पर बड़ा निशाना, 'जो लोग 99 सीटें लाकर फुदक रहे हैं...'
Jyotiraditya Scindia News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 99 सीटें लाने वाली कांग्रेस तीन चुनाव जोड़ कर भी उतनी सीट नहीं ला सकी, जितनी PM मोदी को इस बार मिली हैं. जनता का विश्वास अभी भी BJP में है.
Jyotiraditya Scindia on Congress: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 99 सीटें जीतने पर हमला बोला और कहा कि 99 सीटें जीतने वाले उछल तो रहे हैं, लेकिन उन पर जनता ने विश्वास नहीं जताया.
गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "जो लोग आज कल बहुत फुदक रहे हैं, उनके तीनों चुनाव की संख्या जोड़ लीजिए. एक, दो नहीं बल्कि तीनों चुनाव की संख्या लेकर भी जोड़ दी जाए, तो देखा जा सकता है कि देश की जनता ने जो विश्वास प्रधानमंत्री के हाथों में दिया है, वो तीन चुनाव मिलाकर भी कांग्रेस नहीं ला पाई है. बीजेपी को इस बार 240 सीटें मिली हैं, लेकिन तीनों चुनाव मिलाकर भी कांग्रेस 240 सीटें नहीं ला सकी है."
#WATCH | Guna, Madhya Pradesh: Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "... This is the first time in 75 years that something like this has happened. PM Narendra Modi has set an unprecedented benchmark... We have full faith that India will further grow on the global stage under… pic.twitter.com/SeLrhcTL9f
— ANI (@ANI) June 24, 2024
'अपने गिरेबान में झांके विपक्ष'- ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, "उन्हें (विपक्ष को) अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास और प्रगति के पथ पर चल चुका है. अभी पीएम मोदी G-7 में देश का परचम लहरा कर आ रहे हैं. अगले पांच साल तक भी देश का परचम विश्व पटल पर लहराने का काम पीएम मोदी करते रहेंगे. उनके नेतृत्व में बीजेपी के सारे कार्यकर्ता जी-जान लगा देंगे."
मंत्री बनने के बाद पहली बार गुना पहुंचे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार 24 जून को सांसद पद की शपथ लेने के बाद शाम को गुना पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत तमान जनता ने रोड शो में उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया पहली बार गुना पहुंचे. उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बीजेपी नेता के हत्या आरोपी गिरफ्तार, क्या थी वारदात की वजह?