Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार (21 सितंबर) को जम्मू पहुंचे. यहां पर उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. इस दौरान खरगे ने बीजेपी की गारंटियों पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने जम्मू कश्मीर के लिए क्या-क्या किया है? इसका कोई जवाब आप के पास नहीं है. इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. 


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एएनआई से कहा कि "पहले मल्लिकार्जुन खरगे बता दें उन्होंने कितनी गारंटियों को कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में पूरा किया है."






मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर साधा था निशाना


मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू कश्मीर में कहा, "बीजेपी हमेशा झूठ बोलती है और वह सिलसिला अभी भी जारी है. हमने जम्मू कश्मीर के लिए 7 गारंटी का ऐलान किया है. हमारा पहला मुद्दा स्टेटहुड का है, जिसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे. हम यहां पर जाति जनगणना कराएंगे. यहां पर जो भी ओबीसी का हक है, उसे दिया जाएगा."


उन्होंने कहा था, "जब हमको सही डाटा और आंकड़े मिलेंगे तो हम लोगों को नई योजनाएं का सही लाभ देंगे. कुछ लोग कहते हैं कि हम जाति के नाम पर देश तोड़ना चाहते हैं. लेकिन वो लोग झूठ बोलते हैं और झूठा प्रचार करते हैं. झूठा प्रचार करने में हमारे गृहमंत्री सबसे आगे हैं. वह पहले बोल देते हैं तो कहते हैं कि वो जुमला था. हम जो कह रहे हैं, वो जुमला नहीं है. हम इसे सही ढंग से लागू करेंगे. कांग्रेस वादों के अलावा विकास पर भी फोकस करेगी."



यह भी पढ़ें: 'अगर ये सच है तो फिर...', तिरुपति लड्डू विवाद पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान