Congress on Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने हाल ही में हुए कांग्रेस के गठबंधन पर भी हमला बोला और इतिहास के कुछ घटनाक्रमों का उल्लेख कर दिया. इस पर कांग्रेस भड़क गई है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से साल 2020 में मध्य प्रदेश में सरकार गिराने का इतिहास लिखने को भी कहा है. 


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा गया था कि 1947 में सत्ता के लिए देश को तोड़ दिया गया. इसके बाद सत्ता हासिल करने के लिए 1975 में आपातकाल लगा दिया गया. इतना ही नहीं, साल 2022 का उल्लेख करते हुए लिखा गया कि पुष्टिकरण से ओतप्रोत भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. आखिर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सत्ता हासिल करने और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए इंडिया जोड़ो गठबंधन की बात लिखी है. 


'2020 का इतिहास भी बताएं ज्योतिरादित्य सिंधिया': सज्जन सिंह वर्मा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इन आरोपों से कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2022 के पहले का इतिहास भी लिखना चाहिए. साल 2020 में मध्य प्रदेश के करोड़ों लोगों द्वारा चुनी गई सरकार को सिंधिया की लालची प्रवृत्ति के कारण बीच में ही अपना कार्यकाल छोड़ना पड़ा. उन्होंने कहा कि कुर्सी की खातिर सिंधिया ने मध्य प्रदेश की जनता को धोखा दे दिया. उन्हें इतिहास की बात करने का कोई अधिकार नहीं है. 


सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए आज कौन आगे आ रहा है, यह जनता अच्छी तरह जानती है. जब सिंधिया को इतिहास के इतनी जानकारी थी तो सालों तक कांग्रेस के बैनर तले राजनीति क्यों करते रहे? 


अभी दिग्विजय सिंह के बयान का इंतजार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर अभी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का पलटवार आना अभी बाकी है. दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया चार पीढ़ियों से आमने सामने है. जब भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोई राजनीतिक बयान आता है तो दिग्विजय सिंह जरूर पलटवार करते हैं. दूसरी तरफ जब सिंधिया को मौका मिलता है तो वह भी दिग्विजय सिंह की पोल खोलने में पीछे नहीं हटते हैं. 


यह भी पढ़ें: MP News: लैपटॉप के लिए आज छात्रों के अकाउंट में आने वाले हैं 25 हजार रुपये, सीएम शिवराज ऐसे करेंगे पैसे ट्रांसफर