Jyotiraditya Scindia attack on Rahul Gandhi: त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्रीय उड्डयन मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तीनों राज्य में कांग्रेस की बुरी हार के लिए और कोई नहीं, सिर्फ राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. उन्होंने राहुल गांधी के कैम्ब्रिज में बदले लुक को लेकर कहा कि उनका कोई लुक बाकी रह गया है क्या?
एक कार्यक्रम में शिरकत करने एमपी के ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादितय सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश की जनता ने नकार दिया है. साथ ही ये भी कहा कि मैं, उनके लुक की बात नहीं करना चाहता. पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के परिणाम ही बता रहे हैं कि देश की सियासी फिजां में उनकी हैसियत अब क्या है? तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है. इसके रुझान अभी से मिलने शुरू हो गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कुटिल मुस्कान बिखेरते हुए चुटकी ली और कहा कि एमपी में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसा भी हो सकता है कि तब तक कांग्रेस पार्टी ही न बचे.
पीएम और सीएम का जताया आभार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जारी विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए ग्वालियर यहां पहुंचे थे. उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर तेजी से काम जारी रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया. शिवराज सरकार की आरे से विकास कार्यों के लिए जारी को उन्होंने जनता के हित में जारी बजट करार दिया.
इन विकास कार्यों का किया निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर के जलालपुर हाइवेपर बन रहे आईएसबीटी, कटोराताल के थीम रोड से होकर महाराज बाड़े पर बन रही मल्टीलेवल पार्किंग और पेडेस्ट्रियन जोन, गोरखी के डिजिटल म्यूजियम, आर्ट्स एंड क्राफ्ट सेंटर को लेकर जारी कार्यों का जायजा लिया. साथ ही प्रोजेक्ट के बारे में अधिकारियों से डिटेल जानकारी भी हासिल की. उन्होंने थीम रोड के निरीक्षण के दौरान घटिया निर्माण और प्रोजेक्ट में देरी को लेकर अधिकारियों से असंतोष का इजहार भी किया. बता दें कि दो साल पहले तक ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के करीबियों में शुमार थे. अब वो बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं. यही वजह है कि मौका मिलते ही वो राहुल गांधी पर हमला करने से नहीं चूकते. वह राहुल गांधी से पहले एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह पर लगातार निशाना साध रहे हैं.