Scindia Corona Positive: ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिन पहले बेटे हुए थे संक्रमित
Jyotiraditya Scindia Covid Positive: कुछ समय पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. उस दौरान पूरे परिवार का कोविड टेस्ट कराया गया था.
Jyotiraditya Scindia Corona Positive: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. ट्वीट में सिंधिया ने लिखा है, 'डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं.'
बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 अप्रैल को ग्वालियर के अंबेडकर महाकुंभ में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी.
13 अप्रैल को महानार्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि बीती 13 अप्रैल को ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया कोरोना की चपेट आ गए थे. दो दिन पहले से ही उन्हें खांसी और जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटि आई. इसके बाद वह जयविलास पैलेस में अपने कमरे में आइसोलेट हो गए और डॉक्टर्स की सलाह पर पूरे परिवार का कोविड टेस्ट कराया गया.
मध्य प्रदेश कोरोना अपडेट
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में 16 अप्रैल तक कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 287 पहुंच गया है. वहीं, नए केसेस की संख्या 32 रही और पॉजिटिवी रेट 6.7 फीसदी है. इसके अलावा, 16 अप्रैल को प्रदेश में कुल 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.
जबलपुर में आए सबसे ज्यादा केस
17 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जबलपुर में सबसे ज्यादा 20 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं, भोपाल में 15, सागर में 3, इंदौर में 2 और रायसेन-ग्वालियर-उज्जैन में एक एक पॉजिटिव मरीज मिला है. 8 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 3 इंदौर में 5 भोपाल में हैं.
यह भी पढ़ें: MP Politics: कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को दी 60 सीटों की जिम्मेदारी, नरोत्तम मिश्रा बोले- 'इसका सीधा मतलब है...'