Jyotiraditya Scindia In Gwalior: ग्वालियर में एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyodtiraditya Scindia) के मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री बनने की एक जैन संत की भविष्यवाणी से सियासी गलियारों में हड़कंप मचा है. बीजेपी नेता खामोश हैं और कांग्रेस तंज कस रही है. जैन मुनि विजयेश सागर महाराज ने मंगलवार शाम सिंधिया की मौजूदगी में मंच से कहा कि हो सकता है कुछ दिन में आप इन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखें. सिंधिया ग्वालियर में चल रहे पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में जैन संतों से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. मुनि की भविष्यवाणी के बाद वहां मौजूद सिंधिया समर्थकों ने जयकारे लगाने शुरू कर दिए.


बता दें कि 2020 में उनके कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल होने के बाद ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे. बाद में जून 2020 में सिंधिया, मध्य प्रदेश से बीजेपी राज्य सभा सांसद बने और जुलाई 2020 में ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बने. अब जैन संत द्वारा की गई भविष्यवाणी के बाद सिसासी गलियारों में हड़कंप मच गया है.


Sonu Sood मतदान के बाद आखिर क्यों विवादों में आ गए हैं? लग रहे आरोपों पर अभिनेता ने चुप्पी तोड़ी है


लोगों की मुनि की भविष्यवाणी के बारे में ये है विश्वास


जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को आशीर्वाद देने के बाद जैन मुनि ने कहा कि सिंधिया हमेशा विकास की बात करते हैं. वे ग्वालियर के विकास के साथ ही प्रदेश में नये आयामों को स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध चाहे महाभारत का हो या राजनीति का, धर्म और सत्य की हमेशा विजय होती है. सही समय पर सही निर्णय मनुष्य को सफल बनाते हैं. इन बातों के सुनने के बाद सिंधिया ने मुनि का नमस्कार किया. वहीं लोग मानते हैं कि मुनिश्री विजयेश सागर के मुंह से निकली बातें और भविष्यवाणी हमेशा सच होती है. अब देखना ये होगा कि इस मामले में सियासी पारा कितना चढ़ता है.


Rajasthan के रेगिस्तानी क्षेत्र Barmer में मिला तेल का भंडार, नाम दिया गया 'दुर्गा'