Jyotiraditya Scindia: मंगलवार को जैन मुनि 108 विजयेश सागर महाराज और मुनि श्री विहर्ष सागर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को जल्द मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम बनाने का आशीर्वाद दिया था. अब इसे लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने सिंधिया पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर लिखा है कि ग्वालियर में आयोजित पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में श्रीमंत के अगले मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी हुई है और श्रीमंत समर्थकों ने तालियां बजाकर नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि श्रीमंत की महत्वकांक्षा सामने आती जा रही अब देखना होगा कि इस भविष्यवाणी के बाद शिवराज जी का अलगी वार क्या होगा. वहीं सलूजा ने यह भी लिखा कि पिछली बार तो केपी यादव की चिट्ठी का खुलासा हुआ था. वैसे बता दें कि कुंडलपुर का आशीर्वाद कमलनाथ को प्राप्त है.
सिंधिया को दिया था ये आशीर्वाद
गौरतलब है कि मंगलवार को ग्वालियर के फूलबाग मैदान में आयोजित पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया पहुंचे थे. इस दौरान राष्ट्रसंत जैन मुनि 108 विद्यासागर महाराज और मुनि विहर्ष साखर से आशीर्वाद लिया. दोनों संत मुनि ने सिंधिया को जल्द मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था. सिंधिया के साथ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य वितरण मंत्री भारत सिंह भी मौजूद थे.
मंच पर मौजूद मुनिश्री ने कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के विकास के साथ प्रदेश में नए आयामों को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. युद्ध महाभारत का हो या राजनीति का इस दौरान आपका सही समय पर सही निर्णय आप को जीत दिला सकती है. मुनि के इस संबोधन को सुन मंच पर मौजूद सिंधिया ने उन्हें नमस्कार किया.
यह भी पढ़ें-
MP News: शराबबंदी को लेकर राजगढ़ में बोले Digvijaya Singh, कहा- शिवराज तो दारू सस्ती करना चाहते हैं