MP News: राजनीति में भले ही किसी भी पार्टी से ताल्लुक हो मगर व्यक्तिगत संबंधों को निभाने में सिंधिया घराना मध्य प्रदेश में कई मिसाल कायम कर चुका है. इस बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने धर्म संकट खड़ा हो गया है. शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह तय करना है कि वे कई सदियों से उनके परिवार के नजदीक रहे महाडिक परिवार की बेटी और देवास की महारानी गायत्री राजे पंवार की मंत्री पद को लेकर ताजपोशी की सिफारिश करेंगे या फिर उनके कट्टर समर्थक और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए विधायक मनोज चौधरी को मंत्री पद दिलवाएंगे.


उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में अभी 4 मंत्री पद खाली है. इसके अलावा परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों की अदला-बदली की चर्चाएं भी गर्म है. इन सबके बीच यह भी कहा जा रहा है कि यदि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ तो फिर यह जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा. मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच कई ऐसे समीकरण सामने आ रहे हैं जो राजनीति के दिग्गजों के सामने पशोपेश की स्थिति निर्मित कर सकते हैं. इन्हीं उलझे हुए समीकरण में देवास जिले की राजनीति से जुड़ा बड़ा फैसला भी शामिल है.


मंत्री पद को लेकर दो प्रमुख दावेदार


यहां पर मंत्री पद को लेकर दो प्रमुख दावेदार हैं. इनमें कांग्रेस छोड़कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक इशारे पर विधायक पद त्याग कर उप चुनाव लड़ने वाले उनके कट्टर समर्थक मनोज चौधरी हैं. मनोज चौधरी युवा होने के साथ-साथ जुझारू भी है. वे देवास जिले की ग्रामीण राजनीति में काफी सक्रिय है. यदि देवास जिले के ग्रामीण इलाके की बात की जाए तो यहां से बीजेपी ने दीपक जोशी को पूर्व में मंत्री बनाया था. इसके बाद ग्रामीण इलाके से बीजेपी के प्रतिनिधित्व करने वाले कोई भी विधायक मंत्री नहीं बन पाए. मनोज चौधरी को मंत्री बनाकर बीजेपी ग्रामीण इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर सकती है. वर्तमान समय देवास जिले में के ग्रामीण इलाकों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. 


देवास में बीजेपी की राजनीति का पावर हाउस महल में


मंत्री पद की दौड़ में शामिल दो बार की विधायक गायत्री राजे पंवार पूर्व मंत्री स्वर्गीय तुकोजी राव पवार की धर्मपत्नी है. ग्वालियर की बेटी गायत्री राजे पंवार का सिंधिया घराने से पीढ़ियों से नाता रहा है. उनके पिता, दादा सहित महाडिक परिवार के अन्य सदस्य का सिंधिया घराने से सदियों से पारिवारिक रिश्ता रहा है. इसके अलावा स्वर्गीय तुकोजीराव पंवार की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी वर्षों पुरानी दोस्ती रही है. इसके अतिरिक्त यह भी कहा जाता है कि देवास जिले की बीजेपी की राजनीति का पावर हाउस देवास के महल से संचालित होता है. पवार राजघराने के आगे कभी कोई स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि अपने मर्जी नहीं चलाते हैं. 


Budget 2023: सियासी संकट के बीच बजट पेश करने की तैयारियों में जुटी राजस्थान सरकार, CM गहलोत ने लोगों से मांगे सुझाव


केंद्रीय मंत्री सिंधिया को करना पड़ेगा फैसला


वर्तमान में देवास जिले में एक भी मंत्री नहीं है. शिवराज सरकार को सत्ता में लाने में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इसी वजह से सिंधिया समर्थक कई विधायकों को मंत्री बनाया गया. हालांकि देवास जिले से भी मंत्री पद की दौड़ में दो विधायक शामिल है. दोनों ही विधायक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी है. हालांकि यह फैसला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को करना होगा कि वे किसके नाम की सिफारिश करते हैं. यह माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के फैसले से देवास जिले को नए मंत्री मिल सकते हैं.