(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP CM Race: मध्य प्रदेश में नए सीएम के नाम पर सस्पेंस के बीच सिंधिया करेंगे जेपी नड्डा से मुलाकात, बढ़ी हलचल
Jyotiraditya Scindia to Meet JP Nadda: MP और राजस्थान में BJP के नए सीएम की चर्चा तेज है. इसी बीच बुआ वसुंधरा राजे के बाद अब भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा है.
Jyotiraditya Scindia to Meet JP Nadda: मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत तो हासिल हो गई लेकिन अभी तक राज्य के मुखिया पर फैसला नहीं हो सका है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करना है, जिसके कई नाम रेस में हैं. इसी बीच अब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जेपी नड्डा से मिलने का समय मांग रहे हैं. माना जा रहा है कि गुरुवार शाम 7.00 बजे दोनों की मुलाकात हो सकती है.
दरअसल, इससे पहले सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश में नए चेहरों को बीजेपी सीएम बना सकती है. इसके बाद सवाल उठे कि क्या पार्टी अब आगे शिवराज सिंह चौहान को मौका नहीं देगी. सूत्रों ने बताया कि पार्टी उन नेताओं को भी मुख्यमंत्री बना सकती है जो विधायक नहीं हैं. बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान करीब 18 साल प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. उन्होंने चार बार मध्य प्रदेश की कमान संभाली है. इस बार भी प्रचंड जीत के पीछे शिवराज सिंह चौहान की कल्याणकारी योजनाओं को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है. लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता काफी है. यही वजह है कि सीएम के लिए अब भी उन्हें दावेदार माना जा रहा है.
इन नामों की चर्चा तेज
इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय को जिस तरह पार्टी आलाकमान केंद्र की राजनीति से वापस राज्य की राजनीति में लाई है, इससे लगता है कि वह यहां पैर जमाने की तैयारी में हैं. ऐसे में कैलाश भी सीएम हो सकते हैं. वहीं सीएम की रेस में प्रहलाद पटेल भी काफी आगे हैं. प्रहलाद उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें सांसद होने के बाद भी पार्टी ने विधायक का चुनाव लड़ने के लिए उतारा था. प्रहलाद पटेल ने इसमें जीत भी दर्ज की है. इन्हें केंद्र का खास माना जाता है. साथ ही रीति पाठक को भी सीएम रेस में शामिल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: MP Election Results: उज्जैन में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन, कैबिनेट में जगह पाने वाले विधायकों की संख्या बढ़ी