MP News: मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी में कितना हुआ इजाफा? केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया
Madhya Pradesh News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि आरसीएस उड़ान योजना के तहत मध्य प्रदेश को 60 रूट दिए गए थे, जिनमें से 33 पहले से ही चालू हैं और 12 जल्द ही चालू हो जाएंगे.
![MP News: मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी में कितना हुआ इजाफा? केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया Jyotiraditya Scindia told 300 percent increase in air connectivity in Madhya Pradesh MP News MP News: मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी में कितना हुआ इजाफा? केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/1faddb13623ca2b74c3ebb8655405d7c1679045108191594_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश ने साल 2014 से हवाई कनेक्टिविटी के मामले में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी देखा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2014 में देश के केवल आठ शहरों के साथ मध्य प्रदेश राज्य की हवाई कनेक्टिविटी थी, लेकिन अब यह 26 शहरों से जुड़ा है, जो कि 300 प्रतिशत की वृद्धि है.
'हफ्ते में उड़ते हैं 840 विमान'
वहीं राज्य से साप्ताहिक हवाई यातायात की आवाजाही 500 विमानों की थी और 9 वर्षों में यह बढ़कर 840 हो गई है. आरसीएस उड़ान योजना के तहत मध्य प्रदेश को 60 रूट दिए गए थे, जिनमें से 33 पहले से ही चालू हैं और 12 जल्द ही चालू हो जाएंगे.
ग्वालियर में 500 करोड़ की लागत से बनेगा टर्मिनल
सिंधिया ने बताया कि हाल ही में रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया और इसके विकास पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ग्वालियर में 500 करोड़ रुपये की लागत से एक नया एकीकृत टर्मिनल भवन विकसित किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि जबलपुर में भी लगभग 475 करोड़ रुपये की लागत से एक नया एकीकृत टर्मिनल भवन विकसित किया जा रहा है.
मंत्री ने शुक्रवार को इंदौर और शारजाह के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया. नया मार्ग मध्य पूर्व के साथ संपर्क बढ़ाएगा और मध्य प्रदेश में व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को बढ़ावा देगा. यह 31 मार्च 2023 से सप्ताह में तीन दिन काम करेगा.
'व्यापार को मिलेगा बढ़ावा'
सिंधिया ने कहा कि इंदौर से दुबई, इंदौर से शारजाह के बाद यूएई के साथ इंदौर का दूसरा हवाई संपर्क (कनेक्टिविटी) होगा. उन्होंने आगे कहा कि इससे न केवल व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा बल्कि दो अलग-अलग देशों में रहने वाले परिवारों को भी जोड़ा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)