Watch: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, समर्थकों ने ऐसे किया खास स्वागत
Jyotiraditya Scindia Road Show: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोड शो के जरिये मतदाताओं का धन्वयाद कर रहे हैं. रोड शो के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
MP News: केन्द्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर (Gwalior) की धरती पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत हुआ. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर आगमन से समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. एयरपोर्ट पर सिंधिया का फूल माला से स्वागत हुआ. सिंधिया के सम्मान में एयरपोर्ट से गोरखी तक मेगा रोड शो की शुरुआत हो चुकी है. मेगा रोड शो के दौरान जगह जगह सिंधिया पर फूलों की बारिश हो रही है. रोड शो के बाद सिंधिया पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
राजमाता माधवी राजे सिंधिया के नाम पर सिंधिया पौधा लगायेंगे. पौधारोपण करने के साथ सिंधिया कुल देवता का दर्शन भी करेंगे. बता दें कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बीते महीने निधन हो गया था. राजमाता के निधन से महल में शोक की लहर दौड़ गयी थी. अब सिंधिया महल में एक-एक कर खुशियां फिर लौट रही हैं. मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर जीत का परचम लहराने वाले सिंधिया को मोदी कैबिनेट में दोबारा जगह मिली है.
मेरे परिवारजनों का यह स्नेह व सत्कार, सभी सुखों से ऊपर है!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 15, 2024
धन्यवाद, ग्वालियर 🙏 pic.twitter.com/jI13ARRVDx
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
उन्होंने कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह को बड़े अंतर से मात दी. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुल 9 लाख 23 हजार 302 वोट मिले, जबकि राव यादवेंद्र सिंह ने 3 लाख 82 हजार 373 मत प्राप्त किये. इस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा का चुनाव 5 लाख 30 हजार 929 वोटों से जीत लिया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एमपीएलए क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर भी शामिल होंगे. एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन करा रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीसीसीआई सचिव जय शाह, इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी मौजूद रहेंगे.
पुलिस से बचने के लिए एंबुलेंस से की जा रही थी नशीली दवाइयों की तस्करी, शहडोल में 4 आरोपी गिरफ्तार