MP Assembly Elections 2023: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता सिंधिया का यह वीडियो शिवपुरी (Shivpuri) का बताया जा रहा है जहां वह एक कार्य़क्रम को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शिवपुरी के लोगों से कहा कि 'जाने-अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ करना.' बीजेपी नेता सिंधिया के इस वीडियो से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं वह गुना-शिवपुरी से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ने की तैयारी तो नहीं कर रहे?


सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का 56 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह शिवपुरी की जनता से कह रहे हैं, 'जाने-अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ कर देना. मेरा संबंध आपके साथ राजनीतिक संबंध नहीं है. ये दिल आपके लिए धड़कता है. विकास करने की सोच है तो आपके लिए है. मुझसे जो गलतियां हुईं हों मुझे माफ करना. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि जैसे मैं पहले शिवपुरी संभाग के लिए काम कर रहा था. वैसे ही जिंदगी के आखिरी सांस तक यहां के लिए काम करूंगा.'



2019 लोकसभा चुनाव में यहां से हारे थे सिंधिया
उल्लेखनीय है कि सिंधिया 2019 में गुना से लोकसभा चुनाव हार गए थे. उस वक्त वह कांग्रेस में थे. हालांकि अपने समर्थकों के साथ उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और उन्हें पीएम मोदी कैबिनेट में जगह मिली थी. वहीं, अब जब मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं उसे देखते हुए इन दिनों सिंधिया वहां काफी एक्टिव हैं.


कांग्रेस चुनाव को लेकर बिसात बिछानी शुरू कर दी है. वह सिंधिया समर्थक विधायक और मंत्रियों के क्षेत्र पर फोकस कर रही है. वहीं सिंधिया इन दिनों दिल्ली से ज्यादा मध्य प्रदेश में नजर आते हैं. बताया जा रहा है कि लगभग हर सप्ताह वह मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- MP Politics: शिवराज के मंत्रियों की आपस में ठनी, इस मंत्री की शिकायत लेकर सीएम से मिले गोपाल भार्गव और गोविंद सिंह राजपूत