MP Elections: सीएम शिवराज ने माना- 'ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार...'
MP Elections 2023: राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सीएम शिवराज भी 2018 में हुई BJP की हार के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिम्मेदार मानते हैं. मतलब साफ है कि सिंधिया की वजह से कांग्रेस सरकार बनी.
Shivraj Singh Chouhan on Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस बात को मानते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण ही साल 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी. यह बात अलग है कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ मिलकर कांग्रेस से सीधा मुकाबला करेंगे. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उज्जैन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए बयान दिया गया था, "हे महाकाल! दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में पैदा ना हो". इस बयान का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पलटवार किया मगर पूरे मामले में जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एंट्री हो गई तो इसके सियासी मायने ही बदल गए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया कि साल 2018 में कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जब मुख्यमंत्री बनने की घड़ी आई तो उस समय बुजुर्ग नेता कमलनाथ को आगे कर दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो भाव प्रकट किए वह पूरी तरह सिंधिया के पक्ष में हैं, लेकिन उनके शब्दों के अलग-अलग मतलब भी निकाले जा रहे हैं.
बीजेपी की हार का कारण भी ज्योतिरादित्य सिंधिया?
राजनीति के जानकार मानते हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी साल 2018 में हुई बीजेपी की हार के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही जिम्मेदार मानते हैं. मतलब साफ है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. हालांकि, सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब मामा (शिवराज सिंह चौहान) और महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) एक साथ मिलकर कांग्रेस के राजा (दिग्विजय सिंह) का सीधा और कड़ा मुकाबला करेंगे.
बीजेपी ने जारी किया था यह पोस्टर
साल 2018 के चुनाव में बीजेपी ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सत्ता की राह में सबसे बड़ा रोड़ा मानते हुए उनके खिलाफ पोस्टर तक जारी किए थे. इस पोस्टर में लिखा गया था कि 'माफ करो महाराज, हमारे नेता शिवराज'. हालांकि, बीजेपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की एंट्री के बाद मामा और महाराज एक साथ बीजेपी के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं. जब दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बयान दिया तो एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पुरानी यादों को ताजा कर दिया.