MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. अगले चरण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा. ऐसे में बीच बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया और पत्नी प्रियदर्शनी भी जमकर प्रचार कर रहे हैं. इस बीच प्रियदर्शनी ने एबीपी न्यूज से खात बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि क्या उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी राजनीति में आएंगे या नहीं.


महाआर्यमन सिंधिया के राजनीति में आने को लेकर प्रियदर्शनी सिंधिया ने कहा कि हमारा मकसद जनसेवा है. हमारे पूरे परिवार का यही गोल है. ये नहीं है कि आप नैचुरली नेता बन जाते हैं. आमतौर पर लोगों को लगता है कि राजनीति के जरिए जनसेवा की जा सकती है और आप जितना जल्दी जनसेवा से जुड़ जाते हैं उतना अच्छा है.


 






वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी ने कहा, "इस बार जब हम चुनाव प्रचार में जा रहे हैं तो मैं देख रही हूं कि जो काम उन्होंने (ज्योतिरादित्य सिंधिया) ने किए हैं तो इसका असर दिख रहा है. सिंधिया ने 22 साल पहले सुनियोजित तरीके से जो प्लान बनाया वो आज जमीन पर दिख रहा है. सिंधिया को पता है कि ये हमारा परिवार है. चुनाव के बाद भी उन्होंने लोगों की बहुत मदद की."


ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना और ग्वालियर में से गुना सीट से चुनाव लड़ने पर प्रियदर्शनी सिंधिया ने कहा कि ये उनकी (ज्योतिरादित्य सिंधिया) पर्सनल च्वाइस है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर ये सवाल खुद सिंधिया से किया जाए तो ज्यादा बेहतर है.


वहीं चुनाव प्रचार को लेकर प्रियदर्शनी ने बताया कि मैं दिन में सात से 12 जनसभा करती हूं. इस बीच अगर कुछ गांव रह जाते हैं तो फिर से वहां जाकर लोगों से संपर्क करती हूं ताकी रिश्ता बना रहे.


ये भी पढ़ें


अक्षय कांति बम ने छोड़ा इंदौर का मैदान तो अब क्या होगा कांग्रेस का अगला कदम? चुनावी रणभूमि में हैं ये प्रत्याशी