फिल्मकार लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की फिल्म 'काली' (KAALI) पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. उनकी फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीता हुआ दिखाया गया है. अब उन्होंने एक ट्वीट किया, इसमें भगवान शिव और माता पार्वती को सिगरेट पीता हुआ दिखाया गया है. उनका यह ट्वीट सामने आने के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (Narottam Mishra)ने कहा है कि वो प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को पत्र लिखकर फिल्मकार के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी करने के लिए कहेंगे.
नरोत्तम मिश्र ने क्या कहा है
नरोत्तम मिश्र ने कहा, ''मैं मध्य प्रदेश सरकार के तरफ से केंद्र सरकार को पत्र लिखने जा रहा हूं. इनके खिलाफ लुकआऊट नोटिस जारी किया जाए. लीना जानबूझकर कर यह सब कर रही हैं.'' उन्होंने कहा कि हम ट्वीटर को भी हम पत्र लिखने जा रहे हैं, ताकि इस तरह की चीजों को रोकें और स्क्रिनिंग की जाए.''
इससे पहले बुधवार को नरोत्तम मिश्र ने बताया था कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को 24 घंटे के भीतर फिल्म ‘काली’ का विवादित पोस्टर हटाने व माफी मांगने की समझाइश दी गई थी. ऐसा नहीं होने पर भोपाल में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. अब विधि-विशेषज्ञों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
महुआ मोइत्रा के खिलाफ हवन-पूजन
भोपाल पुलिस ने इसी तरह के एक ट्वीट पर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज की है. उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है. महुआ के खिलाफ गुरुवार को भोपाल में हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के काली मंदिर में हवन पूजन किया.
यह भी पढ़ें