Mahakal Corridor: उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण में कई कलाकर देंगे प्रस्तुति, गायक कैलाश खेर समा बांधेंगे
Mahakal Corridor: महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले उज्जैन में सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है. इंदौर पहुंचे सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) भी लोकार्पण कार्यक्रम में समां बाधेंगे.
Mahakal Corridor in Ujjain: महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले उज्जैन में सांस्कृतिक कार्यकर्मों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में देश के कई बड़े स्टार्स और सिंगर प्रस्तुति देंगे. सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) भी महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम में समां बाधेंगे.
खेर उज्जैन में भगवान शिव को समर्पित एक गीत गाएंगे. कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर उन्होंने राजनीति से नहीं जोड़ने की अपील की. कैलाश खेर से राजनीति के मैदान पर उतरने का सवाल पूछा गया था. इंदौर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण ऐतिहासिक पल है. उन्होंने बताया कि गीत कल सुबह से लाइव प्रसारित किया जाएगा. खेर ने लोगों से गीत को सुनने का निवेदन किया.
इंदौर में कैलाश खेर ने महाकाल स्तुति गान की लाइन सुनाया
कार्यक्रम से पहले महाकाल स्तुति गान की कुछ लाइनें भी गाकर सुनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की देखरेख में मंदिरों, आश्रमों, गुरुकुल, गौशालाओं की स्थिति संवर रही है. उन्होंने बताया कि देश की प्रगति में सभी प्रधानमंत्रियों का योगदान रहा है. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर कैलाश खैर ने शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि मुलायम का नाम देश के बड़े नेताओं में आता है. मैं उनके परिवार से जुड़ा हुआ हूं.
'मुलायम सिंह के निधन से राजनीति का एक अध्याय समाप्त'
मुलायम के निधन से राजनीति का एक युग समाप्त हो गया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कैलाश खेर ने सलाह दी कि निष्ठा के साथ काम होना चाहिए. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण होना है. कैलाश खेर ने कहा कि हम सभी परमात्मा के बनाये हुए हैं. विपदा के समय नहीं देखा जाता कि कौन किस समुदाय का है. मनुष्य को मनुष्य से प्यार करना चाहिए.
MP: अब बैठकों खानापूर्ति की नहीं कर सकेंगे BJP नेता, निगरानी के लिए लॉन्च हुआ एप