MP Politics: नेता प्रतिपक्ष ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर की टिप्पणी तो भड़के BJP नेता कैलाश सारंग, दे दिया ये बयान
Dhirendra Shastri News: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने बागेश्वर धाम को राजनीतिक धाम बताया था. उन्होंने कहा था कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बीजेपी का प्रचार करते हैं.
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा बागेश्वर धाम और पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर दिए बयान पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पलटवार किया है. मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस नेता हर समय हिंदू संतों, धर्माविलंबिओं और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते आ रहे हैं.
'मुंह में राम बगल में छूरी ही कांग्रेस का एजेंडा'
मंत्री सारंग ने कहा कि 'मुंह में राम बगल में छूरी' ही कांग्रेस का एजेंडा है. कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए हलफानामा दिया था. मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के इशारे पर राम सेतु तोड़ने का षडयंत्र किया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दुनिया भर में हिंदू धर्म को भगवा आतंकवाद की उपाधि दी थी.
मंत्री सारंग ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुनियाभर में हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. शास्त्री लोककल्याण के लिये धार्मिक आयोजन कर रहे हैं, उनपर इस तरह की टिप्पणी करना दूर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक.
'बीजेपी का प्रचार करते हैं धीरेंद्र शास्त्री'
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बयान देते हुए बागेश्वर धाम को राजनीतिक धाम बताया था. उन्होंने कहा था कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बीजेपी का प्रचार करते हैं. वहीं पंडोखर सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि था पंडोखर सरकार महाराज ने जो काम किया है वो अद्वितीय है और उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है.
पंडोखर सरकार महाराज के आशीर्वाद से हजारों लोगों को रोजगार मिला है. उनके धाम में सभी दलों के लोग आते हैं यहां कोई राजनीति नहीं होती, लेकिन बागेश्वर धाम राजनीतिक धाम है और पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बीजेपी का प्रचार करते हैं. बता दें कि उनके इस बयान के बाद बीजेपी के नेताओं ने भी पलटवार किए थे.
यह भी पढ़ें: mMP News: CM शिवराज सिंह के 'व्यापारी' वाले बयान पर कमलनाथ का पलटवार, कहा- 'झूठ बोले बगैर नहीं पचता खाना'