Kailash Vijayvargiya on Lok Sabha Election 2024: मोहन यादव सरकार में मंत्री और मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय आज इंदौर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं कभी भी मना नहीं करता, मुझे कहीं से भी चुनाव लड़वा दो. बता दें कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है.
इंदौर के रेजीडेंसी कोठी पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के उसे बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर सवाल उठाए थे.
इस मामले में जब इंदौर पहुंचने पर मंत्री प्रहलाद पटेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल खुद को गर्त में ले जाने का काम कर रहे हैं और जिस व्यक्ति का दुनिया लोहा मान चुकी हो उसके लिए हल्के शब्दों का प्रयोग कतई स्वीकार नहीं है.
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मोदी का परिवार लिखने पर उन्हें गर्व है और वैचारिक रूप से विरासत और विकास के मापदंड प्रधानमंत्री मोदी ने तय किए हैं तो मुझे गर्व है कि मैं मोदी परिवार का हिस्सा हूं.
मंत्री प्रहलाद पटेल ने अयोध्या में जमीन मिलने के मामले में भी सकारात्मक प्रक्रिया अपनाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि अगर कैबिनेट में इस मामले में चर्चा हुई है तो निश्चित रूप से बात आगे बढ़ेगी.
इसके अलावा इसके अलावा प्रहलाद पटेल ने लोकसभा चुनाव में बची हुई पांच सीटों पर नाम घोषणा की बात पर कहा कि इतनी सीटों पर नाम घोषित हो गए हैं तो बहुत जल्द ही इन पांच सीटों पर भी नाम घोषित हो ही जाएंगे.
वहीं खुद के चुनाव लड़ने पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मुझे कहीं से भी चुनाव लड़ाया जाए मैं तैयार हूं और मैं मना तो कभी करता ही नहीं हूं. लेकिन यह फैसला पार्टी के फैसले हैं, प्रहलाद पटेल का कोई फैसला नहीं है छिंदवाड़ा की हम अभी तक एक बार जीते हैं और आगे इस सीट को हम जितना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें
Rahul Gandhi in Ujjain: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में क्यों नहीं जा सके राहुल गांधी? सामने आई ये वजह