'कांग्रेस बोलती तो हम वकील भेज देते', मीरा यादव का पर्चा रद्द होने पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज
Khajuraho Lok Sabha Seat: इंडिया गठबंधन की साझा उम्मीदवार का खजुराहो से नामांकन खारिज हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव के नामांकन रद्द होने का मामला गरमाता जा रहा है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अच्छे वकील नहीं थे तो हमसे ले लेते लेकिन नामांकन को ढंग से भरते.
उन्होंने एक बार फिर अच्छे विपक्ष की पैरवी की. शुक्रवार को खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन की साझा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया था.
खजुराहो से सपा प्रत्याशी का पर्चा निरस्त
नामांकन रद्द होने के बाद पक्ष-विपक्ष में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. अब विरोधी उम्मीदवार नहीं होने से अजीबोगरीब स्थिति बन गई है. जबलपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, "विपक्ष को उम्मीदवार मिल नहीं रहे हैं. मिल भी रहा है तो फॉर्म हार के डर से गलत भर देता है. अब उनकी समस्या पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते हैं."
#मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री @KailashOnline की विपक्ष को अच्छे वकील की पेशकश....कहा #NDAalliance के 400 पार जाने पर कांग्रेस को और बड़ा झटका लगेगा#LokSabhaElections2024 #Election2024 @abplive @BJP4India @INCIndia @OfficeOfKNath pic.twitter.com/7XfyaMENeG
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) April 6, 2024
कांग्रेस को बीजेपी ने दी महत्वपूर्ण सलाह
राहुल गांधी और अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि,"फॉर्म उन्होंने भरा है, सिग्नेचर उन्हें करना था, उनके वकील को एडवाइस करना था. उनके पास वकील नहीं था तो हमसे ले लेते. हम चाहते हैं कि विपक्ष हमारे साथ हो. अच्छा और सक्षम विपक्ष हो, जिम्मेदार विपक्ष हो. विपक्ष जिम्मेदार नहीं है तो हम क्या कर सकते है."
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अप्रैल को जबलपुर में रोड शो की तैयारी का जायजा लेने आये हुए थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का दौरा मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक और होने जा रहा है. दौरे का असर जबलपुर के साथ पूरे मध्य भारत में होगा. कमलनाथ के खास कांग्रेस नेता दीपक सक्सेना भी बीजेपी में शामिल हो गये हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी तो कांग्रेस को झटका पर झटका लगेगा. एनडीए जब 400 के पार जाएगा.