MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव के नामांकन रद्द होने का मामला गरमाता जा रहा है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अच्छे वकील नहीं थे तो हमसे ले लेते लेकिन नामांकन को ढंग से भरते.


उन्होंने एक बार फिर अच्छे विपक्ष की पैरवी की. शुक्रवार को खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन की साझा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया गया था.


खजुराहो से सपा प्रत्याशी का पर्चा निरस्त


नामांकन रद्द होने के बाद पक्ष-विपक्ष में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा खजुराहो से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. अब विरोधी उम्मीदवार नहीं होने से अजीबोगरीब स्थिति बन गई है. जबलपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, "विपक्ष को उम्मीदवार मिल नहीं रहे हैं. मिल भी रहा है तो फॉर्म हार के डर से गलत भर देता है. अब उनकी समस्या पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते हैं." 






कांग्रेस को बीजेपी ने दी महत्वपूर्ण सलाह


राहुल गांधी और अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि,"फॉर्म उन्होंने भरा है, सिग्नेचर उन्हें करना था, उनके वकील को एडवाइस करना था. उनके पास वकील नहीं था तो हमसे ले लेते. हम चाहते हैं कि विपक्ष हमारे साथ हो. अच्छा और सक्षम विपक्ष हो, जिम्मेदार विपक्ष हो. विपक्ष जिम्मेदार नहीं है तो हम क्या कर सकते है."


कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अप्रैल को जबलपुर में रोड शो की तैयारी का जायजा लेने आये हुए थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का दौरा मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक और होने जा रहा है. दौरे का असर जबलपुर के साथ पूरे मध्य भारत में होगा. कमलनाथ के खास कांग्रेस नेता दीपक सक्सेना भी बीजेपी में शामिल हो गये हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी तो कांग्रेस को झटका पर झटका लगेगा. एनडीए जब 400 के पार जाएगा. 


MP Lok Sabha Elections: उज्जैन लोकसभा सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने थामा BJP का दामन