कैलाश विजयवर्गीय का दिग्विजय सिंह पर तंज, 'वेश बदलकर अयोध्या जाएं और...'
Kailash Vijayvargiya News: बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे रामजी बड़े दयालु हैं. दंडवत कर लेना, आपको माफ कर देंगे.
Kailash Vijayvargiya On Digvijaya Singh: मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह वेश बदलकर अयोध्या जाएं और भगवान राम से माफी मांगें.
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम लोग नारे लगाते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. इस पर दिग्विजय सिंह हम पर कटाक्ष करते हुए कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मंदिर बन गया है. अब दिगिवजय सिंह चुपचाप वेश बदलकर अयोध्या जाएं, अपने कुकर्मों की भगवान से माफी मांगें.
'हमारे रामजी बड़े दयालु'
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे रामजी बड़े दयालु हैं. दंडवत कर लेना, आपको माफ कर देंगे. सागर में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अयोध्या में जब कारसेवा चल रही थी, तब पीवी नरसिम्हाराव प्रधानमंत्री थे. प्रदेश सरकारों से कारसेवकों के खिलाफ लिखवाया जा रहा था.
सागर के पद्माकर सभागार में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा बूथ समिति सम्मेलन एवं त्रिदेव सम्मान समारोह में सहभागिता कर संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित स्वजनों ने जो अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया, उससे मन आह्लादित हो गया।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 6, 2024
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को… pic.twitter.com/jdgcTYIMP2
उन्होंने दावा किया, ''कहा जा रहा था जो कारसेवकों के खिलाफ लिखकर नहीं देगा, उसकी सरकार भंग कर देंगे. पटवाजी मुख्यमंत्री थी. उन्होंने लिखकर नहीं दिया और कहा सरकार कल की जगह आज ही भंग करना हो तो कर दो.''
बता दें कि बीजेपी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राम के मुद्दे पर घेरती रही है. इसके जवाब में सिंह कह चुके हैं कि ये तथाकथित राम भक्त राम नाम जपने के बजाय दिग्विजय नाम जपते हैं. हो सकता है उन्हें मुझमें कुछ अच्छाइयां नजर आती हों!!
रतलाम में 3 बच्चों की पिटाई कर युवक ने लगवाया 'जय श्रीराम' का नारा, वीडियो वायरल होने पर FIR