Kailash Vijayvargiya Becomes Grandfather: मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है. उनके घर पोते का जन्म हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खुशी शेयर की है. विजयवर्गीय ने गुरुवार देर रात अपने पोते और परिवार के साथ एक तस्वीर 'एक्स' पर शेयर की है जिसमें सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
कैलाश विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश की पत्नी दिव्या ने बेटे को जन्म दिया है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने फोटो के साथ 'एक्स' पर लिखा, ''आज फिर से दादा बन गया, परिवार में नन्हे बालक का आगमन हुआ है. पुत्र कल्पेश एवं बहु दिव्या को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है. बाबा महाकाल की कृपा सदैव बनी रहे.'' कैलाश विजयवर्गीय के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा आकाश राजनीति में सक्रिय है. वह मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक हैं.
अस्पताल पहुंचा पूरा परिवार
बच्चे के जन्म को लेकर पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा था. नर्स ने कैलाश विजयवर्गीय के हाथ में बच्चे को थमाया. पोते को गोद में लेकर विजयवर्गीय अभिभूत नजर आए. वीडियो में उनका बड़ा बेटा और बहू भी नजर आए जबकि साथ में पत्नी भी मौजूद थीं.
चुनाव में व्यस्त हैं कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों छिंदवाड़ा संभाग की सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर व्यस्त हैं. पार्टी ने उन्हें संभाग का प्रभारी बनाया है. वह लगातार छिंदवाड़ा में कैम्प भी कर रहे हैं. हालांकि समय निकालकर वह अस्पताल गए और अपने नवजात पोते को देखा.
पोते के जन्म के बाद शुक्रवार सुबह कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के पितृ पर्वत पर आयोजित श्री पितृरेश्वर हनुमान धाम पहुंचे. यहां आयोजित किए जा रहे यज्ञ में हिस्सा लिया. यहां कन्या पूजन करते हुए भी दिखे. कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने पिछले साल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारा था. वह इंदौर-1 सीट से प्रत्याशी बनाए गए थे. इस दौरान उनके दोनों बेटे और बहुओं को उनके लिए प्रचार करते हुए देखा गया था.
'ये भी पढ़ें- उंगली पर लगी स्याही दिखाओ और खाने में डिस्काउंट पाओ', एमपी के इस शहर में अनूठी स्कीम