Indore News: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने एक निजी महाविद्यालय में शामिल होने पहुंचे छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे अपने शरीर को स्वस्थ रखा जाता है. भाजपा नेता ने मंच पर ही पुश अप कर छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक भी किया.


दुर्भाग्य है कई धर्मनिरपेक्ष राजनीति के शीर्ष पर-कैलाश
कैलाश विजवर्गीय ने आज छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विभिन्न जानकारियां साझा कि. उन्होंने कहा, "कोई भी इंसान धर्मनिरपेक्ष नहीं होता, जो धर्मनिरपेक्ष है वह जानवर है." उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य है कि कई धर्मनिरपेक्ष आज राजनीति के शीर्ष पर हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि जहाज में नशा करने वाले से सहानभूति नहीं होना चाहिए. आज का समय है कि बहनों से छेड़छाड़ करने वाले के हाथ पैर तोड़े जाते हैं न कि चुप रहा जाता है." कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारे लगाने वालों के साथ नेता खड़े हो जाते है.


नशा छोड़ने को कहा
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय छात्रों के बीच जमकर बातें करते नजर आए. उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और छात्रों को जानकारियां दी. उन्होंने धर्मनिरपेक्षता, वर्तमान हालात सहित विभिन्न मुद्दों पर छात्रों से बात की. विजयवर्गीय ने छात्र छात्राओं से नशे जैसे मामलों में किसी का साथ नहीं देने की बात कही. उन्होंने वर्तमान समय की राजनीति पर भी छात्रों से अपना विचार साझा किया.


ये भी पढ़ें:


UP News: समाजवादी पार्टी नेताओं के घर आयकर के छापेमारी को सपा सासंद ने क्यों बताया फायदेमंद? आप भी जानिए


Delhi Crime News: दिल्ली के सदर बाजार में बिजनेसमैन से 26 लाख की लूट, 4 बदमाशों ने गन प्वाइंट पर वारदात को दिया अंजाम