MP Politics News: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया कि अब कांग्रेस उनपर हमलावर है. दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) और कमलनाथ (Kamal Nath) को 'बूढ़ा' और 'जासूस' करार दिया. 


विजयवर्गीय के बयान से कांग्रेस बिफरी हुई है और इस बयान से मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता राकेश यादव ने कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने एक लिखित बयान में कहा कि पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ  के लिए अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी करके बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के संस्कारों और संस्कृति का ओछापन सामने आया है. राकेश सिंह यादव ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को ऐसी असभ्य भाषा को लेकर माफी मांगनी चाहिए. पश्चिम बंगाल में चारो खाने चित्त होने के बाद से कैलाश विजयवर्गीय का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.  



कैलाश विजयवर्गीय ने कही थी यह बात
कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए थे. यहां विजयवर्गीय ने अपने भाषण में कहा, "कांग्रेस के बारे में क्या कहूं, कांग्रेस के दो जासूस बोलूं, बुढऊ बोलूं... क्या बोलूं.. घूम रहे हैं... 75-75 साल की उम्र है. जब वे चलते हैं, खाली चाल ही देख लो.. कमलनाथ जब चलें तो उनका वीडियो निकाल लेना, और सीएम शिवराज चलें तो उनका वीडियो निकाल लेना. आपको स्पीड से पता चल जाएगी कि बीजेपी कितनी तेज है." कैलाश विजयवर्गीय के भाषण का 28 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि अभी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की तरफ से इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


ये भी पढ़ें-


MP: 'हमारे पास नरेंद्र मोदी', कांग्रेस के पास क्या है? सीएम शिवराज बोले- ये कर्नाटक नहीं मध्य प्रदेश है और...