Kailash Vijayvargiya on Congress: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के परिणाम से जाहिर है कि कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है. प्रदेश में एक राज्यसभा सीट पर चुनाव था, जिसमें कांग्रेस के ही विधायकों ने क्रॉस वोट किया. ऐसे में पार्टी उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन, दोनों को एक बराबर वोट मिले. इसके बाद ड्रॉ ऑफ लॉट्स के तहत हर्ष महाजन की जीत हुई. परिणाम आने के बाद से ही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पर संकट मंडराने लगा है और अब बीजेपी लगातार हमलावर हो गई है. इसी बीच अन्य राज्यों में भी बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'उत्तर भारत में कांग्रेस का अस्तित्व करीब-करीब समाप्त हो गया है. कुछ बहुत मध्य प्रदेश में है और थोड़ा बहुत छत्तीसगढ़ में ही बचा है. अब आप देखेंगे कि कांग्रेस के समर्थन देने या न देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पर संकट
जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में 6 कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. यानी उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के समर्थन में मतदान किया. क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ विधायक देवेंद्र भुट्टो, गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा, लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर और बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल हैं. वहीं, परिणाम के बाद हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार सत्ता में रहने के लिए नैतिक अधिकार खो चुकी है.
यह भी पढ़ें: MP News: झुग्गी बस्ती हटाए जाने पर जीतू पटवारी ने साधा मोहन सरकार पर निशाना, जानें क्या कहा?