Indore News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं. शुक्रवार (2 फरवरी) को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजवर्गीय इंदौर नगर पालिका के नए परिषद हॉल के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर अपने संबोध में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा से लौटकर फिर से पार्षद बन जाऊं. उनके इस बयान ने सभी को चौंका दिया.


दरअसल, शुक्रवार (2 फरवरी) को इंदौर नगर पालिका के नए परिषद हॉल का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उद्घाटन किया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजवर्गीय भी मौजूद थे. कैलाश विजवर्गीय ने सदन को संबोधित करते हुए निगम की जमकर प्रशंसा की. अपने संबोधन के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि निगम के सदन को देखकर लग रहा है कि विधानसभा से लौटकर फिर से पार्षद बन जाऊं. उन्होंने कहा कि यह परिषद बहुत सुंदर बनी है. जितनी सुंदर ये परिषद हॉल की बिल्डिंग बनी है, उतनी सुन्दर चर्चा भी होना चाहिए.


पार्षदों को कैलाश विजयवर्गीय ने दी सलाह
एक शिक्षक की तरह कैलाश विजयवर्गीय ने पार्षदों से बातचीत करते हुए कहा, "अब यहां पढ़ कर आना और अच्छी चर्चा करना." उन्होंने पार्षदों को सलाह देते हुए कहा कि अध्यनशील पार्षद बने. अपने साथ मौजूद तुलसीराम सिलावट और अन्य वरिष्ठ नेताओं को देखकर उन्होंने कहा कि हम और यह सब जिस कुर्सी पर बैठे वहां ईमानदारी से काम किया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप भाग्यशाली हैं. हम लोहे की कुर्सी टेबल पर बैठते थे और सदन में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते थे. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश और नगर के विकास लिए जो भी जरुरत होगी मैं तत्परता से करुंगा.


नगर निगम के नई बिल्डिंग के सीएम ने दिये 50 करोड़
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर नगर निगम सभा को संबोधित किया. सीएम मोहन यादव ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को तोहफा देते हुए नई बिल्डिंग के लिए पचास करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि इंदौर को एक के बाद एक गौरव मिलते जा रहे हैं. इंदौर को और भी बहुत कुछ मिलेगा. मध्य प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बनेगा. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कुछ और पावर भी नगर निगमों को दिये जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


MP News: बूढ़े माता-पिता को बंधक बनाने वाली निधि सक्सेना लखनऊ से गिरफ्तार, सात महीने से थी फरार