Kailash Vijayvargiya Jabalpur Visit: मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जबलपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये कई मंत्र दिए है. अपने जबलपुर प्रवास के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक में विजयवर्गीय ने कहा कि नर्मदा नदी में कोई भी गंदा नाला ना मिले, इस पर फोकस करें और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के जो काम अभी चल रहे हैं, उसे आचार संहिता के पहले पूरा कर लिया जाए.


मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में शुक्रवार (16 फरवरी) को सर्किट हाउस में जबलपुर शहर के विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई. उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए संस्कारधानी जबलपुर को 'ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी' के थीम पर विकसित करने का मंत्र दिया. विजयवर्गीय ने कहा कि लोगो में सफाई के प्रति संस्कार विकसित करें. जहां गंदगी मिलती है, वहां पेनाल्टी लगाएं. 


'स्वच्छता में करें इंदौर को परास्त'
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि जो मार्केट या मोहल्ले स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे पुरस्कृत करें. शहर साफ और स्वच्छ बनाने में जन सहयोग लें. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करने के लिए यह कहते हुए प्रेरित किया कि स्वच्छता के मामले में इंदौर को परास्त करें. स्वच्छता की दिशा में इस चुनौती को स्वीकार करें.


'अर्बन फॉरेस्ट के लिए बजट का प्रावधान'
मध्य प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि अर्बन फॉरेस्ट के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है. इसका लाभ लेते हुए जबलपुर में अर्बन फॉरेस्ट में टूरिज्म को प्रमोट किया जाए. उन्होंने कहा कि डुमना नेचर पार्क को भी विकसित किया जाए. हर व्यक्ति पौधा लगाए और साथ ही उसमें फेंसिंग हो. मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि यातायात सुविधा के लिए दीनदयाल चौराहा में अगर ट्रैफिक सिग्नल लगाना है, तो चौराहा को छोटा करना होगा. सिग्नल नहीं लगाना है तो चौराहा को बड़ा ही रखें.


ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में विधायक अजय बिश्नोई, सुशील तिवारी इंदु और महापौर जगत बहादुर अन्नू, बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू मौजूद रहे है. इसके अलावा क्षेत्र के कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी अनिल कुमार कुशवाह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, डीआईजी टीके विद्यार्थी, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव और जेडीए के सीईओ दीपक वैद्य उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें:


कमलनाथ पहुंचे दिल्ली, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज, बेटे नकुलनाथ भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस