Madhya Pradesh: मुझमें और मोहन यादव में कई समानताएं, बस इस मामले में मैं पिछड़ गया... CM से कहां पीछे रह गए कैलाश विजयवर्गीय
Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश में बंपर जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया है. हालांकि अभी कैलाश विजयवर्गीय को कोई पद नहीं मिला है.
![Madhya Pradesh: मुझमें और मोहन यादव में कई समानताएं, बस इस मामले में मैं पिछड़ गया... CM से कहां पीछे रह गए कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya lagged behind CM Mohan Yadav says there are many similarities between us Madhya Pradesh: मुझमें और मोहन यादव में कई समानताएं, बस इस मामले में मैं पिछड़ गया... CM से कहां पीछे रह गए कैलाश विजयवर्गीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/22/0079944974c98f6a0670cc34b35e06fd1703218048433884_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kailash Vijayvargiya and Mohan Yadav: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस बार कई दिग्गजों को मंत्रिपद और सांसद होते हुए भी विधानसभा के चुनाव में उतारा था. बीजेपी संगठन में बड़े पद पर काबिज कैलाश विजयवर्गीय भी उन्ही कद्दावर नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें बीजेपी ने इस बार चुनावी दंगल में भेजा था. अपने कद के अनुसार विजयवर्गीय चुनाव जीते भी और अब उनका रुतबा भी मध्य प्रदेश की नई सरकार में बना हुआ है. वो मुख्यमंत्री मोहन यादव के करीबी बताए जा रहे हैं, हालांकि अभी कोई जिम्मेदारी जरूर उन्हें नहीं मिली है.
मोहन यादव से कहां पिछड़ गए कैलाश विजयवर्गीय
खुद कैलाश विजयवर्गीय भी मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफों के पुल बांधने में पीछे नहीं हैं. उन्होंने खुद में और मुख्यमंत्री मोहन यादव में कई समानता होने की बात भी कही है. हालांकि समानता के साथ-साथ एक मामले में उन्होंने खुद के सीएम मोहन से पिछड़ने की बात भी कही. विजयवर्गीय ने गुरुवार शाम कहा, "मेरे और सीएम मोहन यादव में कई समानताएं हैं, लेकिन उनसे एजुकेशन के मामले में मैं पिछड़ गया." विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के 230 विधायकों में इकलौते विधायक मोहन यादव ही हैं, जिनके पास सबस ज्यादा डिग्री हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और इसीलिए वो आज राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं.
अब तक कैलाश विजयवर्गीय को नहीं मिली जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल करने के बाद एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री का फॉर्मूला अपनाते हुए मोहन यादव को सीएम बनाया और राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया है. अभी तक राज्य के बाकी मंत्रियों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि कहा जा रहा है कि जिन दिग्गजों को बीजेपी ने चुनाव लड़वाया था उन्हें भी मंत्रीमंडल में जगह दी जा सकती है. नरेंद्र सिंह तोमर पहले ही विधानसभा अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं.
कैलाश विजयवर्गीय को फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उन्हें भी मंत्री बनाया जा सकता है. इससे जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वो वर्तमान में विधाय हैं और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री हैं, लेकिन फिर भी आप मुझे हल्के में ले लेते हैं.
विपक्ष के हमले पर सीएम मोहन यादव ने तोड़ी चुप्पी, लाड़ली बहना योजना को लेकर दिया ये बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)