संसद में 'जय फिलिस्तीन' वाले असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, कह दी ये बड़ी बात
MP News: असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में लगाए गए नारों पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अगर संसद के सदस्य मर्यादा नहीं रखते हैं तो यह बहुत शर्मनाक है.
Kailash Vijayvargiya: असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में लगाए गए नारों पर कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संसद की मर्यादा रखना संसदीय सदस्य का काम है और अगर संसद के सदस्य मर्यादा नहीं रखते हैं तो यह बहुत शर्मनाक है. कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि संसद में हर एक सांसद को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. इंदौर में 51 लाख पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी.
14 जुलाई तक इंदौर में 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इस अभियान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. कैलाश विजयवर्गीय चाहते हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री 14 जुलाई को इंदौर आएं क्योंकि उस दिन इंदौर में 11 लाख पौधे एक साथ लगाए जाएंगे. यह विश्व का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा.
संसद में असदुद्दीन ओवैसी के फिलिस्तीन वाले नारे पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. एक सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संसद की मर्यादा रखना संसदीय सदस्य का काम होता है और अगर संसद के सदस्य मर्यादा को नहीं रखते हैं तो यह बहुत ज्यादा शर्मनाक है, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि संसद में हर एक सांसद को मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए और यह बहुत जरूरी होता है.
असदुद्दीन ओवैसी को लेकर के इस समय पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है और उनका संसद में फिलीस्तीन के समर्थन में नारे लगाना चर्चा का विषय है. इसको लेकर के आज इंदौर में मंत्री कैलाश से विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत की और चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हर एक सांसद को संसद में मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए और यदि वह मारेगा का ध्यान नहीं रखते हैं तो यह देश के लिए बहुत शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि संसद की मर्यादा हर एक सांसद को रखना चाहिए और संसदीय सदस्य का यह काम भी होता है अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह बहुत ज्यादा शर्मनाक है.
इंदौर में 51 लाख पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है और 7 जुलाई से इसकी शुरुआत हो जाएगी. 14 जुलाई तक इंदौर में 51 लाख पौधे लगाए जाएंगे. विश्व का सबसे बड़ा अभियान कहे जाने वाले कि पौधारोपण को लेकर के कैलाश विजयवर्गीय ने बातचीत की.
उन्होंने कहा कि महाअभियान में केंद्रीय गृहमंत्री हमेशा शामिल होने के लिए इंदौर आ रहे हैं 7 जून को अमित शाह इंदौर आएंगे और इस अभियान का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम से पौधा रोपण किया जा रहा है और इस अभियान में मध्य प्रदेश सरकार भी सहभागिता कर रही है. मध्य प्रदेश में करीब साढे 5 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे जिसमें 51 लाख पौधे इंदौर लगाने वाला है.
कैलाश विजयवर्गीय पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री 7 जुलाई के बजाय 14 जुलाई को इंदौर आए क्योंकि 14 जुलाई को इंदौर में 11 लाख पौधे एक साथ लगाए जाएंगे और यह विश्व का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी होगा इसके लिए तैयारी भी चल रही हैं और युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा की कोशिश यही होगी कि केंद्रीय गृहमंत्री 14 जुलाई को इंदौर आ सके तो हमारे लिए बहुत अच्छी बात होगी.
ये भी पढ़ें: उदयपुर IIM में इस साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने लिया दाखिला, गैर-इंजीनियरिंग क्षेत्र से पहुंचे 42 फीसदी छात्र