Kailash Vijayvargiya on Anti Sikh Riots Case: मध्य प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर जारी है. एक ओर 1984 के सिख दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, तो दूसरी ओर महाकुंभ में दिग्विजय सिंह के स्नान को लेकर भी तंज कसा.


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए 1984 के दंगों को 'कांग्रेस द्वारा प्रायोजित' बताया, वहीं कुंभ स्नान पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कुछ लोगों पर गंगा जल का भी असर नहीं होता."


1984 के सिख दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि यह दंगा कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस फैसले की प्रतीक्षा थी और अब यह साबित हो गया कि इस हिंसा में कांग्रेस नेताओं की भूमिका थी.


'दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद इतने बड़े दंगे के दोषी लोग खुलेआम घूम रहे थे, लेकिन अब न्याय हुआ है. जब उनसे कमलनाथ की भूमिका को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 1984 के दंगे सिखों को हिंदू परंपरा से दूर करने की साजिश थे, इसलिए दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए.


कैलाश विजयवर्गीय का दिग्विजय सिंह पर तंज
कैलाश विजयवर्गीय ने महाकुंभ में दिग्विजय सिंह के त्रिवेणी स्नान को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा, "दिग्विजय सिंह नहाने चले गए, यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन कहा जाता है कि कुछ लोगों पर गंगा जल का कोई असर नहीं होता." विजयवर्गीय ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की भी सराहना की और कहा कि आयोजन बेहतरीन रहा, लेकिन भारी भीड़ की वजह से अनुमान से ज्यादा लोग पहुंचे. उनकी जानकारी के अनुसार, अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: मोहन यादव के मंच पर शू-मेकर्स ने कहा- 'हमें भोपाल से किया जा रहा बाहर', फिर CM ने कर दिया ये बड़ा ऐलान