Kailash Vijayvargiya News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कल बुधवार (26 जून) शाम SGSITS परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों के साथ संकल्प बैठक आयोजित किया गया. जहां पर राजपूत समाज ने पौधारोपण के लिए संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. आमंत्रण कैलाश विजयवर्गीय को भी था और वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम का आयोजन समाज के ही युवा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वीरेंद्र ठाकुर (पप्पू ) ने किया था.
कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से अपनी बात रखना शुरू किया तभी अपने चित परिचित अंदाज में उन्होंने वीरेंद्र ठाकुर से कहा कि तुम्हारा नाम भले ही पप्पू है, लेकिन तुमने बड़ा काम किया है.यह बात सुनकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आगे आ गई.
दरअसल, इंदौर में 51 लाख पौधारोपण अभियान 7 जुलाई से शुरू होगा. इसके लिए राजपूत समाज आगे आया है और इस अभियान में बड़ी संख्या में पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया है. आयोजन में विधायक रमेश मेंदोला ने चुटकी लेते हुए कहा कि पप्पू अब तुम अपना नाम बदल लो और यही वजह थी कि कैलाश विजयवर्गीय जब बोलना शुरू किए तो उन्होंने शुरुआत में ही कहा, ''तुम्हारा नाम भले ही पप्पू है, लेकिन तुमने काम बड़ा किया है.''
क्या है मिशन?
वीरेंद्र ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि इंदौर में कैबिनेट मंत्री ने 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है और राजपूत समाज उनके साथ खड़ा है प्रकृति को बचाने के लिए हमें आगे आना होगा और किसके लिए समाज के हर वर्ग से अपील की जा रही है कि वह आगे आकर अपने भविष्य के लिए कम से कम एक व्यक्ति 10 पौधे लगाए और उसका ध्यान भी रखें.
वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इसके लिए समाज की ओर से 100 वालेंटियर तैयार किए जा रहे हैं, जो इन पौधों का ध्यान रखेंगे और इस बात का भी ध्यान रखेंगे की पौधा सूख न जाए. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं.
MP: मोहन सरकार लेने जा रही अब तक का सबसे बड़ा कर्ज! कमलनाथ बोले- 'इन्हें ब्याज चुकाने...'