Kailash Vijayvargiya on Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड की संसद सदस्या छोड़ कर रायबरेली को रिटेन करने का प्लान किया है और इसी के साथ अपनी बहन प्रियंका गांधी को वायनाड भेजने की तैयारी कर ली है. अब यह कंफर्म हो गया है कि वायनाड लोकसभा उप चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ही कांग्रेस की कैंडिडेट होंगी. इस पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया आई है.


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर कहा, "यह परिवारवाद का सबसे बड़ा उदाहरण है. मुझे रॉबर्ट वाड्रा पर दया आ रही है. उसने चुनाव लड़ने की कई बार बात कही थी, लेकिन अब उसका क्या होगा?" वहीं, एक ओर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रियंका गांधी को लोकसभा सांसद बनाने की तैयारी में जुट गए हैं तो दूसरी ओर बीजेपी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस पर लगातार परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं. 




किसान सम्मान निधि पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी होने पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "किसानों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत अनुराग है. उन्होंने कहा है कि किसानों की आमदनी डबल होनी चाहिए. पूरे देश में जिस प्रकार केंद्र सरकार की किसानों के प्रति नीति रही है, उसे किसानों की आय बढ़ी है. मुझे यह कहते हुए गर्व है कि इससे देश में पर कैपिटा इनकम भी बढ़ी है और भारत एक आर्थिक इंजन बन गया है और इसमें कृषि क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है."


भोपाल के बड़े तालाब पर विजयवर्गीय का बयान
वहीं, अब भोपाल में बड़े तालाब के पास से वेस्टर्न बायपास निकलना है. इस पर कयास लगाए जा रहे हैं कि भोपाल के बड़े तालाब पर इसका असर पड़ सकता है. हालांकि, कैलाश विजयवर्गीय ने आश्वस्त किया है कि बड़े तालाब के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि यहां की हर वॉटर बॉडी को सुरक्षित रखा जाए. भोपाल का तालाब मध्य प्रदेश की शान है. उस तालाब के साथ बिल्कुल छेड़छाड़ नहीं होगी."


यह भी पढ़ें: पिता की याद में जबलपुर से अकेले काशी पहुंची 12 साल की बच्ची, फादर्स-डे पर करना चाहती थी विश्वनाथ के दर्शन