Kailash Vijayvargiya on Yashodhara Raje Scindia: मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक की ख़बरें आती रहती है, जिसे लेकर नेताओं की बयानबाजी भी होती है. इन्हीं बयानबाजियों के बीच मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसल गई. इस दौरान उन्होंने बीजेपी विधायक और सराकर में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को मुख्यमंत्री कह दिया. दरअसल कैलाश विजयवर्गीय इन्दौर में हो रहे 71वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में पहुंचे थे.

 

इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को मुख्यमंत्री कह दिया. इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में उन्हें मुख्यमंत्री कहने के बाद जो बात कही, वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाने की अटकलों को सही साबित कर रहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शायद यह भगवान की इच्छा है, इसलिए मेरे मुंह से निकला है. उन्होंने आगे यह भी कह दिया कि भगवान चाह रहा है तो मुख्यमंत्री बन जाओ.

 

यशोधरा राजे सिंधिया ने भी खेला बास्केटबॉल

 

वहीं बास्केटबॉल स्टेडियम में आयोजित हो रही नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री नीशीथ प्रमाणिक ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए बास्केटबॉल भी खेला. आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फिलहाल उनके इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है.

 

ये भी पढ़ें-