Indore News: 22 साल बाद इंदौर नगर निगम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, बोले- 'जब इशारों से काम हो जाते हैं तो...'
Inodre Latest News: मोहन यादव कैबिनेट में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में शामिल होने नगर निगम पहुंचे थे. विजयवर्गीय 22 साल बाद निगम पहुंचे हैं.
![Indore News: 22 साल बाद इंदौर नगर निगम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, बोले- 'जब इशारों से काम हो जाते हैं तो...' Kailash Vijayvargiya reached to Indore Municipal Corporation after 22 years Madhya Pradesh ann Indore News: 22 साल बाद इंदौर नगर निगम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, बोले- 'जब इशारों से काम हो जाते हैं तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/fdb655b29da648f692a1d97e03a6167c1705929630933651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kailash Vijayvargiya News: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज पूरे 22 सालों के बाद एक कार्यक्रम में नगर निगम पहुंचे, जहां उन्होंने मंच से फिर चुटकी ली. उन्होंने कहा की जब इशारों पर ही काम हो जाते हैं तो आने की क्या जरूरत है.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "महापौर और सभी लोग बोल रहे हैं, मैं यहां पर 22 सालों बाद आया हूं, तो क्या हुआ जब काम इशारों से ही हो जाते हैं तो मेरे आने की यहां अब क्या जरूरत है." कैलाश विजयवर्गीय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 22 साल बाद आया हूं और मुझसे शव वाहन का उद्घाटन करवा रहे हो.
पहले भी बयान दे चुके कैलाश विजयगर्वीय
इससे पहले इंदौर में अपने कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया था कि इंदौर से बीजेपी इस बार आठ लाख मतों से विजयी होगी. उन्होनें कहा कि उम्मीदवार कोई भी हो, इंदौर में हम आठ लाख मतों से विजयी होंगे.
इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि उनकी अपनी विधानसभा में भी लोकसभा प्रत्याशी डे़ढ लाख से ज्यादा मतों से विजयी होगा.
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय अपने भाषणों और बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में गए संजय शुक्ला की ज्वाइनिंग के समय उन्होंने संजय शुक्ला को कहा था, "तेरी गाली सुनी और अब तुझे ही ले रहा हूं." इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि बाद में संजय शुक्ला ने कहा कि वह मजाक में बोल रहे थे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)