WATCH: 'उड़ते-उड़ते खबर मिली कि लालवानी का टिकट कट गया...', इंदौर सीट पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
Indore Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया. बीजेपी ने 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. इंदौर सहित 5 सीटों पर नाम फाइनल नहीं हुआ है.
![WATCH: 'उड़ते-उड़ते खबर मिली कि लालवानी का टिकट कट गया...', इंदौर सीट पर बोले कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya Reaction on BJP Candidate in Indore Lok Sabha Election 2024 mp ann WATCH: 'उड़ते-उड़ते खबर मिली कि लालवानी का टिकट कट गया...', इंदौर सीट पर बोले कैलाश विजयवर्गीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/a2b6789dbf07dd629474104016063b551709728882905651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने बेबाक अंदाज और बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के एक कार्यक्रम भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी के आगामी उम्मीदवार को लेकर लगाई जा रही अकटलों से काफी हद तक पर्दा हटा दिया.
मजाहिया अंदाज में ही सही, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने इशारों ही इशारों में कह दिया इस बार किसी महिला नेत्री को ही इंदौर का सांसद बनाया जा सकता है. बता दें, कैलाश विजवर्गीय मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. बता दें, इंदौर लोकसभा सीट से इससे पहले सुमित्रा महाजन बतौर महिला सांसद दिल्ली पहुंची. सुमित्रा महाजन ने साल 1989 में इंदौर से पहली बार बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज किया था और वह 2019 तक यहां से सांसद रहीं. इस दौरान वह लोकसभा की स्पीकर भी रहीं.
लोकसभा चुनाव से पहले क्या कट गया शंकर लालवानी का टिकट, @KailashOnline ने खोला राज @abplive pic.twitter.com/8fPFEPwwSN
— Umesh Bhardwaj (ABP NEWS) (@umeshindore) March 6, 2024
24 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का एलान
लोकसभा चुनावों की तैयारी सियासी दलों ने तेज कर दी है. चुनाव आयोग कभी भी चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है और 5 सीटों पर प्रत्याशी के नाम फाइनल नहीं हुए हैं. इसमें मालवा की इंदौर सीट भी शामिल है. यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब इंदौर में बीजेपी किसी महिला नेत्री को सांसद का टिकट देने की तैयारी कर रही है. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मजाक में ही सही लेकिन महिला उम्मीदवार बनाने का इशारा किया.
महिला प्रत्याशी को लेकर विजयवर्गीय ने क्या कहा?
दरअसल, बुधवार (6 मार्च) को नगरीय प्रसाशन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री के शक्ति वंदन आयोजन में जुड़े थे. जहां उन्होंने भरे मंच से कहा ''मुझे तो उड़ते-उड़ते खबर मिली कि शंकर जी (मौजूदा सांसद शंकर लालवानी) का टिकट इसलिए कटा है कि यहां से सिर्फ महिला को टिकट देना है. ऐसी उड़ते उड़ते खबर मिली है कि किसी महिला को चुनाव लड़वाया जा सकता है.''
कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसी महिला को चुनाव लड़वाओ और किसी सेफ सीट से लड़ाओ. उन्होंने आगे कहा कि अच्छा ये बताओ कि अगर प्रधानमंत्री कहें कि हम महिला को चुनाव लड़वाने को तैयार हैं, तो कौन-कौन तैयार है? चुनाव लड़ने की बात सुनकर दर्जनों महिलाओं ने हाथ उठाए. ये देखा कर विजयवर्गीय हंसते हुए बोले, अगर इतनी महिलाएं विधानसभा लोकसभा चुनाव लड़ेंगी तो हम क्या करेंगे?
ये भी पढ़ें: परीक्षा ही लेना भूल गया जबलपुर का दुर्गावती यूनिवर्सिटी! छात्र एडमिट कार्ड के साथ पहुंचे लेकिन...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)