MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं का बीजेपी ज्वाइन करने का सिलसिला लगातार जारी है. भोपाल में सोमवार (18 मार्च) को कांग्रेस के प्रवक्ता और कमलनाथ के खास सैयद जाफर ने भी हाथ का साथ छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. लगातार कांग्रेस नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने पर इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है. रविवार शाम एक कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेसियों के बीजेपी ज्वाइन करने से परेशान होने की जरूरत नहीं है. कलदार सिक्का कलदार ही रहता है.
दरअसल, पिछले कई दिनों से कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है और नेता पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इनमें इंदौर समेत समूचे मध्य प्रदेश में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं ने अपनी पार्टी को छोड़कर बीजेपी को ज्वाइन किया. इनमें इंदौर से संजय शुक्ला जो पूर्व विधायक हैं, इसके अलावा कांग्रेस की ही पूर्व विधायक विशाल पटेल, महू से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार समेत और भी कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने बीजेपी का दामन थामा है.
कलदार सिक्का कलदार ही रहता है-कैलाश विजयवर्गीय
लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में आने के बाद इंदौर में एक आयोजन में राज्य सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर कांग्रेसी आ रहे हैं तो उनका स्वागत है और वह भी हमारे परिवार में आकर देश सेवा ही करेंगे. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आप लोग परेशान ना हो कलदार सिक्का कलदार ही रहता है.
कैलाश विजयवर्गीय का बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने रविवार को बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सकारात्मक रूप से अपना काम करें और पार्टी में अपना स्थान बनाएं. इस बात को याद रखें कि कभी किसी की टांग खींचने से कोई बड़ा नहीं बनता है अगर आपने किसी की टांग खिंचाई की तो आप खुद छोटे हो जाओगे.
कैलाश विजयवर्गी का कांग्रेस पर तंज
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर जिले में अब कांग्रेस बची ही कहां है? उन्होंने कहा कि मैं ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में कल गया था वहां मुझे कई लोगों ने पूछा कि भैया हम बीजेपी में कब आ जाएं? मैंने उनसे कहा कि थोड़ा रुको जरा अभी हमारे कार्यकर्ता घबराए हुए हैं. इधर कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट की तारीफ करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तुलसीराम सिलावट जैसे जो समरस हो जाएगा वह आगे बढ़ता आएगा. उन्होंने कहा कि सिलावट लगता ही नहीं कि पूर्व कांग्रेसी हैं. उनके पास बैठो तो लगता है अपने हैं. सिलावट केवल 30 सेकंड में मंत्री बन गए थे. उनके नाम का किसी ने विरोधी नहीं किया जैसे ही उनका नाम आया, सभी ने हां कर दी.
ये भी पढ़ें: MP Politics: CM मोहन यादव का बड़ा बयान, 'शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी छीनी नहीं है बल्कि...'