Kailash Vijayvargiya on Parliament Security Breach: संसद में घुसपैठ कैलाश विजयवर्गीय के लिए छोटी चीज है. उन्होनें इसे शनिवार को इंदौर में एक बयान देते हुए छोटी घटना बताया. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा मामला तो वह है जहां कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. संसद मामले में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गृहमंत्री बोल चुके हैं कि मामले की तह तक जाकर जांच की जाएगी. 


इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि धीरज साहू के मामले में कांग्रेस चुप है. इंदौर में मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है संसद की सुरक्षा में चूक छोटी बात है, जिसे विपक्ष ने बहुत बड़ा बना दिया है. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है, उस पर कोई नहीं बोल रहा. ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस संसद की घटना को जबरदस्ती बड़ा मुद्दा बना रही है. 


'मेरे पास अभी भी बड़ी जिम्मेदारी'- कैलाश विजयवर्गीय
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही विधायक कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली प्रवास पर थे. वे शुक्रवार शाम को इंदौर वापस आए. वहीं शनिवार को मीडिया से बातचीत की. मध्य प्रदेश में कैलाश विजयवर्गीय खुद की अगली भूमिका के सवाल पर बोले- मेरे पास अभी भी बड़ी भूमिका है, पार्टी का महामंत्री हूं.


'भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाने में जुटे पीएम'
वहीं, प्रदेश सरकार के नए मंत्रिमंडल गठन को लेकर बोले कि 17 दिसंबर को होने वाली बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा. इधर विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, अमृत काल में देश के लिए हम क्या कर सकते हैं संकल्प लें, विकसित भारत यात्रा उसी का हिस्सा है. हम गांव-गांव जा रहे हैं. लोगों को बता रहे हैं कि भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश है. प्रधानमंत्री मोदी भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाने में जुटे हुए हैं.


यह भी पढ़ें: MP News: 'कमलनाथ को पहले हटा दिया होता तो ऐसी हालत न होती', विधानसभा चुनाव हारने पर कांग्रेस के पुराने नेता का बयान