MP News: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जमकर तारीफ की. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम मोदी ने नए संसद भवन (Parliament Building) में राजदंड (Sengol) स्थापित कर सनातन परंपरा को कायम की है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री पिछले 70 सालों में आपने नहीं देखा होगा. उन्होंने वैदिक पद्धति से उद्घाटन कर राजदंड के प्रति दंडवत होकर साष्टांग प्रणाम किया है. हम सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसा प्रधानमंत्री देख रहे हैं जो अपने माथे पर त्रिपुंड लगाते हैं. जो महाकाल आते हैं तो जाप करने माला लेकर बैठ जाते हैं. जो केदारनाथ जाते हैं तो गुफा में बैठ कर भगवान का स्मरण करते हैं.


खरगोन जिले के बड़वाह पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने यहां पर संत समागम में भाग लिया. उन्होंने विशाल पांडाल में चल रही रामकथा में व्यासपीठ पर कथावाचक का आशीर्वाद भी लिया. उन्होंने कहा कि एक तो मां नर्मदा का किनारा, दूसरा वन क्षेत्र जैसा माहौल और उस पर रामकथा का आनन्द स्वर्ग सी अनुभूति हो रही है. कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सनातन धर्म की परंपरा कायम करने वाला प्रधानमंत्री बताया. 


विश्व में पहले केवल सनातन धर्म था- कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से कहा कि सनातन धर्म ही विश्व में शांति ला सकता है. उन्होंने कहा कि आज बड़ी पीड़ा होती है, जब देश में कुछ लोग सनातन धर्म का उपहास उड़ाते हैं. जब पूरे विश्व में कोई धर्म नहीं था, तब केवल सनातन धर्म ही था. ये इतिहास में भी दिखाई देता है. यदि विश्व में कोई धर्म शांति ला सकता है, तो वह सनातन धर्म ही ला सकता है. हमारी ऋचाओ में लिखा है 'सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया'. अर्थात सभी सुखी रहे, सभी निरोगी रहे ऐसी प्रार्थना करते हैं. यह हमारे सनातन धर्म की संस्कृति है, यही हमारी परम्परा है.


ये भी पढ़ें-


MP Politics: 'कई विदेशी पंछी आएंगे और पंख फड़फाड़ाएंगे', जानें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस पर कसा तंज