केदारनाथ की शरण में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, इंदौरवासियों को दिया यह संदेश
Kalash Vijayvargiya News: केदारनाथ दर्शन के लिए गए कैलाश विजयवर्गीय मौसम की वजह से रुक गए हैं. उन्होंने इंदौर के लोगों को सोशल मीडिया पर संदेश भेजा कि वह मौसम साफ होने पर ही लौटेंगे.
Kalash Vijayvargiya In Kedarnath Tempale : भगवान केदारनाथ के दर्शन करने के लिए डॉक्टर मोहन यादव मंत्रिमंडल के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड पहुंच गए. मौसम की वजह से वह केदारनाथ में ही रुक गए हैं. उन्होंने इंदौर के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश भेजा है.
धार्मिक यात्रा पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने पुत्र पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और साधु संतों के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने केदारनाथ धाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें कैलाश विजयवर्गीय यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वे केदारनाथ और बद्री विशाल के दर्शन करने के बाद इंदौर पहुंचने वाले थे.
जय श्री केदारनाथ 🙏#kedarnath #kedarnathtemple #kedarnathdham #uttarakhand pic.twitter.com/bJ7j9Y0B91
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 2, 2024
इस वजह से वे आगे नहीं बढ़ पाए
इंदौर में उन्हें अन्नकूट के धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेना था, मगर मौसम की मार की वजह से वे केदारनाथ में ही रुक गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि शाम के 5:00 बजे मौसम में कोहरे के साथ घना अंधेरा छा गया था, जिसकी वजह से वे आगे नहीं बढ़ पाए.
वीडियो देखने वालों के लिए भी प्रार्थना
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया के माध्यम से जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वे भगवान केदारनाथ से सभी के लिए प्रार्थना करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी इस वीडियो को दिखेगा, उसके लिए भी वह प्रार्थना कर चुके होंगे. इंदौर में दीपावली पर्व के बाद धार्मिक स्थान पर अन्नकूट का आयोजन किया जाता है. इन आयोजनों में राजनीतिक हस्तियां भी हिस्सा लेती है.
ये भी पढ़ें: 'जो राम को नहीं मानते उन्हें महाकुंभ में नहीं दी जाए दुकान', अल्पसंख्यकों पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान