Kailash Vijayvargiya News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को इंदौर सीट को लेकर दिए गए अपने बयान से पलट गए. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इंदौर में किसे टिकट मिलेगा अभी यह तय नहीं हुआ है. 


उन्होंने कहा कि शंकर लालवानी अभी भी टिकट की दौड़ में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हंसी मजाक में कहा था कि शंकर का टिकट कटा. शंकर ललवानी अभी भी टिकट की दौड़ में हैं. 


दरअसल बुधवार को इंदौर लोकसभा सीट को लेकर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने खूब सुर्खियां बंटोरी. हालांकि कैलाश विजयर्गीय ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने बस हंसी-मजाक में ये बात कही थी कि शंकर लालवानी का टिकट गया. उन्होंने कहा कि अभी इंदौर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को लेकर कोई नाम तय नहीं किया गया है. 


 






दरअसल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के एक कार्यक्रम भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी के आगामी उम्मीदवार को लेकर लगाई जा रही अकटलों को लेकर कहा कि इस बार किसी महिला नेत्री को ही इंदौर का सांसद बनाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा  ''मुझे तो उड़ते-उड़ते खबर मिली कि शंकर जी (मौजूदा सांसद शंकर लालवानी) का टिकट इसलिए कटा है कि यहां से सिर्फ महिला को टिकट देना है. ऐसी उड़ते उड़ते खबर मिली है कि किसी महिला को चुनाव लड़वाया जा सकता है.''


लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज
लोकसभा चुनाव की तैयारी सियासी दलों ने तेज कर दी है. चुनाव आयोग कभी भी चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बीजेपी मध्य प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है हालांकि 5 सीटों पर प्रत्याशी के नाम फाइनल नहीं हुए हैं.


ये भी पढ़ें: परीक्षा ही लेना भूल गया जबलपुर का दुर्गावती यूनिवर्सिटी! छात्र एडमिट कार्ड के साथ पहुंचे लेकिन...