Lok Sabha Election 2024: 'कमलनाथ लड़ें या नकुलनाथ...', छिंदवाड़ा सीट को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा
Lok Sabha Elections 2024: एमपी के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कमलनाथ और नकुलनाथ को भी घेरा.
MP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारी कर रही हैं. साथ ही एक से बढ़कर एक दावे किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी चुनावी माहौल खुद देखने को मिल रहा है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक दूसरे को जमकर घेर रहे हैं और आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. साथ ही अपनी पार्टी की कामों को जमकर गिना रहे हैं और एमपी में इतने सीट जीतने के दावे भी कर रहे हैं. अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने एक बड़ा दावा किया है.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी कहा कि बीजपी देश में 400 और मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा,"हम मध्य प्रदेश की 29 सीटें जीतेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और कमलाथ के बेटे नकुलनाथ को ललकारा. उन्होंने कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि मह एमपी में 29 सीट जीतेंगा, फिर चाहे नकुलनाथ चुनाव लड़े या कमलनाथ.
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जबलपुर पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस में केवल उन लोगों को टिकट दी जाती है, जो 4-5 करोड़ रुपए के आसामी होते हैं. जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में केवल उन लोगों को टिकट दी जाती है, जो दो,चार,पांच करोड़ रुपए के आसामी होते हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर में कांग्रेस की टिकट के लिए जिसके नाम की चर्चा हो रही है, उसको मैं जानता तक नहीं.
बीजेपी एमपी की सभी 29 सीटों पर करेगी जीत दर्ज?
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने देश में चार सौ सीट जीतने का संकल्प लिया है. हम प्रदेश की सभी 29 सीटो के साथ देश मे चार सौ से ज्यादा सीटें जीतने के लिए काम करेंगे. कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने पर भी कटाक्ष किया.
उन्होंने कहा कि हम सभी 29 सीट जीतेंगे, नकुल नाथ चुनाव लड़े या फिर कमलनाथ. उससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. कांग्रेस ऐसे लोगो को टिकिट दे रही है, जो करोड़पति हैं. वहीं हाल में देश मे लागू हुए सिटीजन अमेंडमेंट बिल (CAA) लागू करने को कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह साहसिक निर्णय बताया.