MP News: हरियाणा में जलेबी को लेकर शुरू हुई राजनीति मध्य प्रदेश आते-आते नुक्ति तक पहुंच गई है. डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार रिपीट होगी. कांग्रेस ने भी दावे पर जवाब दे दिया है. कांग्रेस ने विजयवर्गीय से सवाल पूछा है कि क्या उन्होंने पहले ही बटन दबा दिया है?


हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद डॉक्टर मोहन यादव सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.






इस वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि "भाई ने जलेबी की तैयारी की थी मगर जनता ने नुक्ति बांट दी". इतना कहने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी दावा किया कि आने वाले समय में महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी.


 उन्होंने पहले ही दबा दिया है बटन - कांग्रेस


नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर कांग्रेस ने उन पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय इतने कॉन्फिडेंट है कि मानो उन्होंने पहले ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बटन दबा दिया. इस बयान के जरिए एक बार फिर कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को लेकर विश्व भर में विश्वसनीयता के पैमाने पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है, बावजूद इसके लगातार EVM के जरिए वोटिंग हो रही है.


 इसे भी पढ़ें: 'हर फैसले के लिए दिल्ली तक सर्कस...,अशोक गहलोत के तंज पर क्या बोले सीएम भजनलाल शर्मा?