INDIA गठबंधन पर कैलाश विजयवर्गीय का तंज, कहा- 'इसमें सभी PM पद के ही उम्मीदवार हैं'
MP Assembly Elections: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि पहले भी जो लोग सनातन को समाप्त करने आए थे वे ही समाप्त हो गए.
MP Politics: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इंडिया अलाइंस (I.N.D.I.A) पर कसा तंज कसते हुए कहा कि इस गठबंधन में सभी पीएम पद के ही उम्मीदवार हैं. वहीं सनातन धर्म को लेकर उदायनिधि स्टालिन (Udainidhi Stalin) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि जो लोग सनातन (Sanatan) धर्म को बीमारी बताते हैं वे ही मानसिक रूप से बीमार हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि के सनातन को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सनातन कभी भी समाप्त नहीं किया जा सकता. पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में सनातन विश्व में झंडा गाड़ेगा. वहीं उन्होंने विपक्ष के इंडिया अलाइंस को लेकर कहा कि इस गठबंधन में सभी प्रधानमंत्री के दावेदार हैं. विपक्ष यह समझता है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकता इसलिए सब अलग-अलग विचारधारा के लोग एक साथ आकर गठबंधन कर रहे हैं.
जो सनातन को खत्म करने आए खुद खत्म हो गए- विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने कहा कि इनकी आपस में नहीं पटती लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ सब एक हो गए हैं. यहां सभी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. 20 तारीख को उनकी बैठक होती है और 22 तारीख को स्टालिन के बेटे उदयनिधि सनातन धर्म को खत्म करने और सनातन को बीमारी बताते हैं. इस प्रकार के बयान देते हैं उनको मानसिक बीमारी है. सनातन धर्म कभी समाप्त नहीं हो सकता. पीएम मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म का झंडा पूरे विश्व में लहराएगा. जो भी सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए आगे आए वह खुद समाप्त हो गए पर सनातन धर्म समाप्त नहीं हुआ.
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से किया था. उन्होंने साथ ही कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म कर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल से शुरू और टर्मिनेट होने वाली ये छह ट्रेन रद्द, मेंटेनेंस के चलते लिया गया फैसला