MP Assembly Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भविष्यवाणी की है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijaya Singh) की बुंदेलखंड यात्रा बीजेपी (BJP) के लिए शुभ होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यात्रा के परिणाम सबको मालूम है. कांग्रेस कितनी भी मेहनत कर ले, सरकार में लौटने वाली नहीं है. हालांकि, विजयवर्गीय ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सक्रियता की सरहाना भी की. उन्होंने कहा कि इस उम्र में दिग्विजय सिंह का उत्साह देख कर अच्छा लगता है.
कैलाश विजयवर्गीय ने की दिग्विजय सिंह के लिए भविष्यवाणी
विजयवर्गीय ने जबलपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा,"दिग्विजय सिंह जी में इस उम्र में भी इतना उत्साह है, जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं. परिणाम उनको भी मालूम है, मुझे भी मालूम है और आपको भी मालूम है. 2018 में लोगों ने कांग्रेस को 15 महीने के लिए देख लिया, परख लिया, सेलेक्ट किया और रिजेक्ट भी कर दिया. इसलिए कांग्रेस का भविष्य मध्य प्रदेश में कोई है, ऐसा मुझे दिखाई नहीं देता है."
मंगलवार से बुंदेलखंड
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह कल मंगलवार से बुंदेलखंड के दौरे पर निकल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ग्वालियर-चंबल एवं विंध्य इलाके का दौरा किया था. उनकी यात्रा का मकसद कांग्रेस नेताओं के मनमुटाव को खत्म कर एकजुट करना है. कांग्रेस नेताओं की एकजुटता मध्य प्रदेश में सरकार की वापसी के लिए जरूरी है. बुंदेलखंड अंचल के 6 जिलों में 26 विधानसभा सीटें हैं. टीकमगढ़ और निवाड़ी में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है. अब बुंदेलखंड में कांग्रेस नेताओं के बीच समन्वय बनाने का काम दिग्विजय सिंह ने उठाया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पार्टी जी तोड़ मेहनत कर रही है. दिग्विजय सिंह का दावा है कि 230 में से 116 से ज्यादा सीटें जीतकर कांग्रेस अगली सरकार बनाएगी.
MP Politics: दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिलाई पिता की याद, BJP के 'खतरे' से किया आगाह